scorecardresearch
 

इलियाना ने लगाई अक्षय की मूंछे, वीडियो हुआ वायरल

अक्षय कुमार की फिल्म 'रुस्तम' का शूटिंग करते एक वीडियो सामने आया है. उस वीडियो में अक्षय मस्ती करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
फिल्म 'रुस्तम'
फिल्म 'रुस्तम'

Advertisement

बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी न सिर्फ अपनी यूनीक फिल्मों बल्कि उनके अनूठे प्रमोशन्स को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. अभी हाल ही में अक्षय ने अपनी आने वाली फिल्म 'रुस्तम' के शूटिंग सेट का एक मजेदार 'बिहाइंड-द-सीन' वीडियो शेयर किया है जिसे देख आप हंसते-हसते लोट-पोट हो जाएंगे.

देखा जाए तो 'रुस्तम' एक बेहद गंभीर मुद्दे पर बनी फिल्म है. और ऐसी सीरियस फिल्म की शूटिंग के दौरान भी कैमरे के पीछे कितनी मौज-मस्ती या हंसी-मजाक होता है यह देखकर आप दंग रह जाएंगे.

वीडियो में अक्षय कुमार के साथ-साथ इलियाना डिक्रूज, ईशा गुप्ता और दुसरे कास्ट एंड क्रू मेंबर्स हैं. वीडियो में कभी अक्षय अपनी लाइन्स भूल जाते हैं, तो कभी इलियाना अपने मुंह पर अक्षय की मूंछें लगाती हैं और कभी अर्जन बाजवा को 'भारी' इलियाना को उठाने में दिक्कत होती है.

Advertisement

अक्षय कुमार और रितिक रोशन इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर होने वाली भिड़ंत के लिए तैयार हैं. 'रुस्तम' के साथ-साथ इसी दिन बॉक्स ऑफिस पर रितिक की 'मोहनजोदड़ो' भी रिलीज हो रही है. 'रुस्तम' एक क्राइम-मिस्ट्री फिल्म है जो नेवी अफसर के एम नानावटी के रीयल लाइफ इंसिडेंट पर आधारित है.

देखें वीडियो...

Advertisement
Advertisement