बॉलीवुड एक्टर आलिया भट्ट यूं तो अच्छी खासी फैन फॉलोइंग एन्जॉय करती हैं, लेकिन साउथ अफ्रीका के पूर्व ओपनर बल्लेबाज और शानदार फील्डर हर्शल गिब्स को उनके बारे में कोई अंदाज़ा नहीं है. एक ट्वीट के बाद गिब्स को सोशल मीडिया पर मौजूद भारतीयों के जरिए पता चला कि आखिर आलिया भट्ट हैं कौन.
दरअसल, रविवार को गिब्स ने एक ट्वीट किया था. उन्होंने इसमें लिखा था, "मॉर्निंग, चिड़िया चहचही रही हैं तो मैं भी ऐसा ही करता हूं. आपका दिन बेहतरीन हो."
गिब्स के इस पोस्ट को ट्विटर ने लाइक किया जिसके बाद हर्शल ने फिर ट्वीट करते हुए लिखा- "वो फीलिंग जब ट्विटर आपका ट्वीट लाइक करता है."
इस ट्वीट के साथ ही उन्होंने आलिया भट्ट का एक जीआईएफ शेयर किया था.
आलिया का जीआईएफ शेयर करते ही फैंस ने उनसे आलिया के बारे में पूछा. इसी के साथ एक फैन ने कमेंट में पूछा कि क्या आप आलिया को जानते हैं? इस पर गिब्स ने जवाब दिया, "मुझे नहीं पता कि ये महिला कौन हैं, लेकिन ये जीआईएफ अच्छा है."That feeling when @Twitter likes your tweet 🤩 pic.twitter.com/vov15aJQR1
— Herschelle Gibbs (@hershybru) August 26, 2019
गिब्स को बताया गया कि इस जीआईएफ में जो महिला है वो कोई और नहीं बल्कि आलिया भट्ट ही हैं. इस पर गिब्स ने लिखा, "मुझे पता नहीं था कि आप एक एक्ट्रेस हैं आलिया, लेकिन ये जीआईएफ अच्छा है."
No idea who the lady is .. just a nice gif
— Herschelle Gibbs (@hershybru) August 26, 2019
आलिया भी हर्शल गिब्स के इस जवाब से उत्साहित दिखीं और उन्होंने भी एक जीआईएफ शेयर किया जिसमें वे अंपायर की भूमिका निभाते हुए बाउंड्री का निर्देश दे रही हैं.Didn’t know you were an actress @aliaa08 but nice gif👏👏 https://t.co/XEUxALcR34
— Herschelle Gibbs (@hershybru) August 26, 2019
😃 https://t.co/5IKY4UIu2k pic.twitter.com/dMsGdWbTl2
— Alia Bhatt (@aliaa08) August 27, 2019
वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट फिलहाल अपने कई प्रोजेक्ट्स के चलते बिजी हैं. वे करण जौहर की तख्त, अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र और अपने पिता के साथ सड़क 2 जैसी फिल्मों में काम कर रही हैं.
संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बन रही इंशाल्लाह से सलमान खान बाहर हो गए हैं. इस फिल्म में आलिया भट्ट को भी लिया गया है.