scorecardresearch
 

इस क्रिकेटर ने पूछा कौन हैं आलिया भट्ट? एक्ट्रेस ने यूं दिया मजेदार जवाब

बॉलीवुड एक्टर आलिया भट्ट यूं तो अच्छी खासी फैन फॉलोइंग एन्जॉय करती हैं, लेकिन साउथ अफ्रीका के पूर्व ओपनर बल्लेबाज और शानदार फील्डर हर्शल गिब्स को उनके बारे में कोई अंदाज़ा नहीं है. एक ट्वीट के बाद गिब्स को सोशल मीडिया पर मौजूद भारतीयों के जरिए पता चला कि आखिर आलिया भट्ट हैं कौन.

Advertisement
X
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर आलिया भट्ट यूं तो अच्छी खासी फैन फॉलोइंग एन्जॉय करती हैं, लेकिन साउथ अफ्रीका के पूर्व ओपनर बल्लेबाज और शानदार फील्डर हर्शल गिब्स को उनके बारे में कोई अंदाज़ा नहीं है. एक ट्वीट के बाद गिब्स को सोशल मीडिया पर मौजूद भारतीयों के जरिए पता चला कि आखिर आलिया भट्ट हैं कौन.

दरअसल, रविवार को गिब्स ने एक ट्वीट किया था. उन्होंने इसमें लिखा था, "मॉर्निंग, चिड़िया चहचही रही हैं तो मैं भी ऐसा ही करता हूं. आपका दिन बेहतरीन हो."

गिब्स के इस पोस्ट को ट्विटर ने लाइक किया जिसके बाद हर्शल ने फिर ट्वीट करते हुए लिखा- "वो फीलिंग जब ट्विटर आपका ट्वीट लाइक करता है."

इस ट्वीट के साथ ही उन्होंने आलिया भट्ट का एक जीआईएफ शेयर किया था.

आलिया का जीआईएफ शेयर करते ही फैंस ने उनसे आलिया के बारे में पूछा. इसी के साथ एक फैन ने कमेंट में पूछा कि क्या आप आलिया को जानते हैं? इस पर गिब्स ने जवाब दिया, "मुझे नहीं पता कि ये महिला कौन हैं, लेकिन ये जीआईएफ अच्छा है."

गिब्स को बताया गया कि इस जीआईएफ में जो महिला है वो कोई और नहीं बल्कि आलिया भट्ट ही हैं. इस पर गिब्स ने लिखा, "मुझे पता नहीं था कि आप एक एक्ट्रेस हैं आलिया, लेकिन ये जीआईएफ अच्छा है."

Advertisement

आलिया भी हर्शल गिब्स के इस जवाब से उत्साहित दिखीं और उन्होंने भी एक जीआईएफ शेयर किया जिसमें वे अंपायर की भूमिका निभाते हुए बाउंड्री का निर्देश दे रही हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट फिलहाल अपने कई प्रोजेक्ट्स के चलते बिजी हैं. वे करण जौहर की तख्त, अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र और अपने पिता के साथ सड़क 2 जैसी फिल्मों में काम कर रही हैं.

संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बन रही इंशाल्लाह से सलमान खान बाहर हो गए हैं. इस फिल्म में आलिया भट्ट को भी लिया गया है.  

Advertisement
Advertisement