scorecardresearch
 

प्रभास-श्रद्धा की साहो ने पहले दिन की जबरदस्त ओपनिंग, कमाए इतने करोड़

प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो इस शुक्रवार, 30 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. बाहुबली फ्रैंचाइजी के बाद ये प्रभास की पहली फिल्म है. 350 करोड़ रुपये में बनने वाली फिल्म साहो का इंतजार फैंस को बेसब्री से था. हालांकि फिल्म को रिलीज के बाद जनता से मिक्स रिएक्शन मिला.

Advertisement
X
प्रभास
प्रभास

Advertisement

प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो इस शुक्रवार, 30 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. बाहुबली फ्रैंचाइजी के बाद ये प्रभास की पहली फिल्म है और इसकी चर्चा शुरुआत से ही फैंस के बीच होती आ रही है. 350 करोड़ रुपये में बनने वाली फिल्म साहो का इंतजार फैंस को बेसब्री से था. हालांकि फिल्म को रिलीज के बाद जनता से मिक्स रिएक्शन मिला.

साहो को हिंदी, तमिल, मलयालम और तेलुगू भाषा में रिलीज किया गया है. अब इस फिल्म के ओपनिंग डे के कलेक्शन भी सामने आ गए हैं. ट्रेड एक्सपर्ट्स मान रहे थे कि साहो एक जबरदस्त ओपनिंग करेगी. माना जा रहा था कि साहो हिंदी में 10 करोड़ रुपये का कलेक्शन करेगी. लेकिन इस फिल्म ने सोच से ज्यादा की कमाई की है.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया है कि साहो के हिंदी वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले दिन 24.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसी के साथ ये इस साल सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली तीसरी फिल्म बन गई है. इस साल की टॉप ओपनिंग करने वाली फिल्मों की लिस्ट में पहला नाम सलमान खान की भारत (42.30 करोड़) का है और दूसरा अक्षय कुमार की मिशन मंगल (29.16 करोड़) का है.

Advertisement

अब देखना ये होगा कि प्रभास की साहो अपने पहले वीकेंड पर क्या कमाल करके दिखाती है.

बता दें कि बाहुबली फ्रैंचाइजी में काम करने के बाद प्रभास इंटरनेशनल स्टार बन गए हैं. फिल्म बाहुबली: द बिगनिंग ने दुनियाभर में 650 करोड़ रुपये और बाहुबली 2: द कन्क्लूसजन ने दुनियाभर में 1796.56 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. इन दोनों फिल्मों के बाद आने वाली साहो के लिए फैंस ने अलग सपने सजाए थे.

साहो में प्रभास और श्रद्धा कपूर संग एक्टर नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी और चंकी पांडे हैं. इस फिल्म का निर्देशन सुजीत ने किया है और इसे प्रोड्यूस वामसी कृष्णा रेड्डी ने किया है.

Advertisement
Advertisement