एक्टर प्रभास की फिल्म साहो बॉक्स ऑफिस पर नेगेटिव रिव्यूज के बाद भी जबरदस्त कमाई करने में कामयाब हो रही है. हिंदी वर्जन में पहले दिन 24.40 करोड़ की बंपर कमाई के बाद साहो ने कई बॉलीवुड फिल्मों का ओपनिंग डे रिकॉर्ड तोड़ा है. साहो ने तीसरे दिन बाकी दो दिनों के मुकाबले ज्यादा कमाई की है. रविवार को फिल्म ने 29.48 करोड़ कमाए.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक साहो का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन 79.08 करोड़ है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ''साहो बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. तीसरे दिन की कमाई में भारी उछाल आया. ओपनिंग वीकेंड में फिल्म ने कमाल का कलेक्शन किया है. नॉर्थ और ईस्ट इंडिया के आंकड़े अद्भुत हैं. दूसरे सर्किट में भी कमाई अच्छी रही है. शुक्रवार को साहो ने 24.40 करोड़, शनिवार को 25.20 करोड़ और रविवार को 29.48 करोड़ कमाए. भारतीय बाजार में हिंदी वर्जन में मूवी का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन 79.08 करोड़ है. ''
#Saaho sets the BO on 🔥🔥🔥... Shows big gains on Day 3... Packs a phenomenal total in its opening weekend... North and East India are exceptional, other circuits fantastic too... Fri 24.40 cr, Sat 25.20 cr, Sun 29.48 cr. Total: ₹ 79.08 cr Nett BOC. India biz. #Hindi version.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 2, 2019
हालांकि ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन के आंकड़ों में प्रभास बाहुबली 2 से पिछड़ गई है. बाहुबली 1 का ओपनिंग वीकेंड बिजनेस 22.35 करोड़ था. वहीं बाहुबली 2 ने 128 करोड़ कमाए थे. साहो ने तीन दिन में 79.08 करोड़ का बिजनेस किया है. ये सभी आंकड़े प्रभास की फिल्मों के हिंदी वर्जन के हैं.
#Prabhas versus #Prabhas [opening weekend biz]...
2015: #Baahubali ₹ 22.35 cr
2017: #Baahubali2 ₹ 128 cr
2019: #Saaho ₹ 79.08 cr
Nett BOC. India biz. #Hindi version.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 2, 2019
सुजीत के निर्देशन में बनी साहो भारत ही नहीं इंटरनेशनल मार्केट में भी शानदार बिजनेस कर रही है. साहो को ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड के बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग मिली. प्रभास की फिल्म ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 104 करोड़ की कमाई की. दो दिन में प्रभास की फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही है. जल्द ही साहो 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी.
फिल्म का बजट 350 करोड़ रुपये हैं. जिस तरह बॉक्स ऑफिस पर प्रभास का जादू चल रहा है, उसे देखते हुए फिल्म आसानी से बजट निकाल ले जाएगी. साहो में प्रभास, श्रद्धा कपूर, नील नितिन मुकेश, अरुण विजय, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, चंकी पांडे, महेश मांजरेकर और मुरली शर्मा अहम रोल में हैं. साहो को बनने में 2 साल लगे थे. बाहुबली 2 के बाद ये प्रभास की पहली फिल्म है. इसलिए भी फैंस में मूवी देखने की एक्साइटमेंट है.