scorecardresearch
 

टिकट खिड़की पर प्रभास की साहो का तूफान, 7 दिन में कमाए इतने करोड़ रुपये

सुजीत के निर्देशन में बनी साहो ने बॉक्स ऑफिस पर पहले सात दिन तूफानी कमाई की है. 350 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनी स्पाई थ्रिलर में बाहुबली फेम प्रभास और श्रद्धा कपूर ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं.

Advertisement
X
साहो में प्रभास.
साहो में प्रभास.

Advertisement

सुजीत के निर्देशन में बनी साहो ने बॉक्स ऑफिस पर पहले सात दिन तूफानी कमाई की है. 350 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनी स्पाई थ्रिलर में बाहुबली फेम प्रभास और श्रद्धा कपूर ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं.

पिछले हफ्ते रिलीज हुई साहो को बहुत खराब रिव्यूज मिले थे. लेकिन फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखते हुए साफ़ नजर आ रहा है कि साहो के कारोबार पर खराब कलेक्शन का बुरा असर नहीं पड़ा है. दुनियाभर के लोग साहो को देखने थियेटर पहुंच रहे हैं. यही वजह है कि साहो दुनियाभर में 350 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है.

साहो का हिंदी वर्जन भी हिट है. फिल्म ने 100 करोड़ के बेंचमार्क को पहले ही पार कर लिया है. रिलीज के सातवें दिन यानी 5 सितंबर को भी फिल्म ने अच्छी कमाई की है. ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के मुताबिक साहो इस साल पहले हफ्ते में हिंदी की चौथी हाइएस्ट ग्रॉसर मूवी बन गई है. फिल्म ने शुक्रवार को 24.40 करोड़, शनिवार को 25.20 करोड़, रविवार को 29.48 करोड़, सोमवार को 14.20 करोड़, मंगलवार को 9.10 करोड़, बुधवार को 6.90 करोड़ और गुरुवार को 6.75 करोड़ की कमाई की. अब तक भारत में फिल्म का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 116.03 करोड़ रुपये हो चुका है.

Advertisement

2019 की टॉप 5 हाइएस्ट ग्रॉसर

1. भारत : 180.05 करोड़ (9 दिन में)

2. कबीर सिंह : 134.42 करोड़

3. मिशन मंगल : 128.16 करोड़ (8 दिन में)

4. साहो (हिंदी) : 116.03 करोड़

5. केसरी : 105.86 करोड़ (8 दिन)

भारत में हिंदी फिल्मों का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन.

 

बॉक्स ऑफिस पर साहो की कमाई का जो ट्रेंड नजर आ रहा है वो साफ़ इशारा है कि फिल्म दूसरे हफ्ते भी शानदार कमाई करने में कामयाब हो. बताते चलें कि साहो, बाहुबली 2 के बाद रिलीज हुई प्रभास की पहली फिल्म है.

Advertisement
Advertisement