प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर साहो ने पहले दिन की शानदार कमाई को बरकरार रखते हुए दूसरे दिन भी सुपर स्ट्रॉन्ग कलेक्शन किया है. दुनियाभर में 30 अगस्त को रिलीज साहो ने जहां पहले दिन 100 करोड़ का ग्रॉस बिजनेस किया था वहीं दूसरे दिन भी फिल्म ने बड़ी छलांग लगाई है.
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को साझा किए हैं. उन्होंने लिखा है कि साहो ने दूसरे दिन 205 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है. फिल्म के हिंदी वर्जन ने दो दिन में 49.60 करोड़, आंध्र प्रदेश/तेलंगाना में 46.03 करोड़ की कमाई की है. रमेश ने साहो के कलेक्शन पर आधारित एक रिपोर्ट शेयर करते हुए यूएस और कनाडा में फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन साझा किए हैं.
The box-office rampage continues 🔥#Saaho collects a whopping 205 Cr+ gross in 2 days worldwide!
Book tickets here : https://t.co/cHhyGcgHtE #SaahoInCinemas #Prabhas @ShraddhaKapoor @sujeethsign @NeilNMukesh @evelyn_sharma @mandybedi @UV_Creations @TSeries pic.twitter.com/VwPaQTIRC1
— Ramesh Bala (@rameshlaus) September 1, 2019Advertisement
It's a blockbuster already 💥💥💥#Saaho Hindi *ing #Prabhas sees an upward trend, collects 49.60 in two days at the box office. @UV_Creations @ShraddhaKapoor
— Ramesh Bala (@rameshlaus) September 1, 2019
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने रिलीज से पहले ही अपनी लागत निकाल ली है. एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म रिलीज से पहले ही राइट्स और बाकी चीजें बेचकर तकरीबन 333 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. फिल्म ने पहले दिन कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ते हुए साल की टॉप ओपनिंग फिल्मों की लिस्ट में जगह बना ली है. इसमें पहला नाम सलमान खान की भारत (42.30 करोड़) और दूसरा अक्षय कुमार की मिशन मंगल (29.16 करोड़) का है.
#Saaho Box office Collections Day 2, AP/TG, Total two days AP/TG share - Beating all odds continues to be Super Strong on Day 2 https://t.co/61FGP6DCcJ
— Xappie® (@XappieTollywood) September 1, 2019
इस फिल्म को बनाने में कुल 350 करोड़ रुपये के ग्रैंड बजट पर बनाया गया है. फिल्म को देशभर में 10 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया. नॉर्थ इंडिया में करीबन 4500 और तेलंगाना-आंध्रप्रदेश में 2000 से ज्यादा स्क्रीन्स मिले. प्रभास, श्रद्धा कपूर, नील नितिन मुकेश, अरुण विजय, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, चंकी पांडे, महेश मांजरेकर और मुरली शर्मा जैसे सितारों से सजी होने के बावजूद फिल्म को काफी नेगेटिव रिव्यूज मिल रहे हैं.