प्रभास की बिग बजट फिल्म साहो की कमाई बॉक्स ऑफिस पर धीमी पड़ती जा रही है. वैसे तो वर्किंग डेज में फिल्मों की कमाई में गिरावट आम बात है, लेकिन इस साल रिलीज हुई बड़ी फिल्मों ने पहले हफ्ते शानदार कमाई की है. सोमवार को 14.20 करोड़ कमाने के बाद साहो की कमाई में जबरदस्त गिरावट हुई है.
बुधवार को साहो ने 6.90 करोड़ का बिजनेस किया. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर लिखा- साहो ने शुक्रवार को 24.40 करोड़, शनिवार को 25.20 करोड़, रविवार को 29.48 करोड़, सोमवार को 14.20 करोड़, मंगलवार को 9.10 करोड़ और बुधवार को 6.90 करोड़ का कलेक्शन किया है. साहो का हिंदी वर्जन में नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 109.28 करोड़ हो गया है.
वहीं ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला का मानना है कि मुंबई में भारी बारिश के बावजूद साहो की कमाई स्ट्रॉन्ग है. मालूम हो कि फिल्मों की कमाई का ज्यादातर कलेक्शन मुंबई और महाराष्ट्र सर्किट से आता है. वर्ल्डवाइड भी साहो ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. साहो ने वर्ल्डवाइड 5 दिन में 350 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.#Saaho Fri 24.40 cr, Sat 25.20 cr, Sun 29.48 cr, Mon 14.20 cr, Tue 9.10 cr, Wed 6.90 cr. Total: ₹ 109.28 cr Nett BOC. #India biz. #Hindi version.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 5, 2019
इस साल रिलीज हुई कबीर सिंह ने भी पहले हफ्ते में डबल डिजिट में कमाई की थी. संभव है कि हिंदी सर्किट में दूसरे हफ्ते साहो की कमाई में गिरावट देखने को मिले. इस हफ्ते मल्टीस्टारर कॉलेज कॉमेडी ड्रामा छिछोरे रिलीज हो रही है. छिछोरे का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है. फिल्म के फर्स्ट रिव्यू शानदार आ रहे हैं.
छिछोरे को मिलने वाले वर्ड ऑफ माउथ ही तय करेंगे कि ये फिल्म साहो के लिए कितनी बड़ी चुनौती बनेगी.