सुपरस्टार प्रभास की फिल्म साहो को लेकर जबरदस्त बज है. डायरेक्टर सुजीत के निर्देशन में बनी इस फिल्म में प्रभास हॉलीवुड की टक्कर का स्टंट और एक्शन करते नजर आएंगे. साहो में श्रद्धा कपूर, प्रभास के अपोजिट हैं. फिल्म के ट्रेलर में श्रद्धा का भी एक्शन अवतार नजर आया था.
साहो 30 अगस्त को रिलीज हो रही है. रिलीज से एक दिन पहले डायरेक्टर सुजीत ने सोशल मीडिया पर फैंस को धन्यवाद दिया और उनसे एक गुजारिश भी की.
सुजीत ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उनके साथ प्रभास नजर आ रहे हैं. फोटो में डायरेक्टर और एक्टर मस्ती करते दिख रहे हैं. सुजीत ने प्रभास के लिए दिल छूने वाला मैसेज लिखा है. इसके साथ ही उन्होंने प्रोड्यूसर के सहयोगी होने का भी शुक्रिया अदा किया. डायरेक्टर ने फैंस को प्यार और सपोर्ट् देने के लिए धन्यवाद दिया.
इस पोस्ट के जरिए उन्होंने प्रशंसकों से अन्य सिनेमा प्रेमियों के लिए फिल्म के अनुभव को खराब नहीं करने का आग्रह किया है. इसके साथ ही उन्होंने फैंस से पायरेसी के बजाय मूवी को थियेटर में जाकर देखने की रिक्वेस्ट की है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
साहो को इस साल की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है. इस फिल्म को बनाने में लगभग दो साल का समय लगा है. फिल्म के ट्रेलर में प्रभास के कई ऐसे एक्शन सीन देखने को मिले जो वाकई में चौंकाने वाले थे. फिल्म को लगभग 350 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है.
View this post on Instagram
साहो को चार भाषाओं में रिलीज किया जा रहा है. इनमें हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषा शामिल हैं. फिल्म को भारत में 10 हजार स्क्रीन्स मिले हैं.
बता दें कि यूएई में साहो की स्क्रीनिंग हो गई है. साहो को दुबई में भारत से एक दिन पहले रिलीज किया गया है. स्क्रीनिंग के बाद दुबई से साहो का फर्स्ट रिव्यू भी आ गया है. फिल्म का रिव्यू सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं. इसे मास एंटरटेनिंग मूवी बताया जा रहा है.