scorecardresearch
 

रिलीज से एक दिन पहले साहो डायरेक्टर ने लिखा इमोशनल नोट, फैंस से की ये अपील

सुपरस्टार प्रभास की फिल्म साहो को लेकर जबरदस्त बज है. डायरेक्टर सुजीत के निर्देशन में बनी इस फिल्म में प्रभास हॉलीवुड की टक्कर का स्टंट और एक्शन करते नजर आएंगे. साहो में श्रद्धा कपूर, प्रभास के अपोजिट हैं. फिल्म के ट्रेलर में श्रद्धा का भी एक्शन अवतार नजर आया था.

Advertisement
X
प्रभास और डायरेक्टर सुजीत
प्रभास और डायरेक्टर सुजीत

Advertisement

सुपरस्टार प्रभास की फिल्म साहो को लेकर जबरदस्त बज है. डायरेक्टर सुजीत के निर्देशन में बनी इस फिल्म में प्रभास हॉलीवुड की टक्कर का स्टंट और एक्शन करते नजर आएंगे. साहो में श्रद्धा कपूर, प्रभास के अपोजिट हैं. फिल्म के ट्रेलर में श्रद्धा का भी एक्शन अवतार नजर आया था.

साहो 30 अगस्त को रिलीज हो रही है. रिलीज से एक दिन पहले डायरेक्टर सुजीत ने सोशल मीडिया पर फैंस को धन्यवाद दिया और उनसे एक गुजारिश भी की.

सुजीत ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उनके साथ प्रभास नजर आ रहे हैं. फोटो में डायरेक्टर और एक्टर मस्ती करते दिख रहे हैं. सुजीत ने प्रभास के लिए दिल छूने वाला मैसेज लिखा है. इसके साथ ही उन्होंने प्रोड्यूसर के सहयोगी होने का भी शुक्रिया अदा किया. डायरेक्टर ने फैंस को प्यार और सपोर्ट् देने के लिए धन्यवाद दिया.

Advertisement

इस पोस्ट के जरिए उन्होंने प्रशंसकों से अन्य सिनेमा प्रेमियों के लिए फिल्म के अनुभव को खराब नहीं करने का आग्रह किया है. इसके साथ ही उन्होंने फैंस से पायरेसी के बजाय मूवी को थियेटर में जाकर देखने की रिक्वेस्ट की है.

View this post on Instagram

Naku emi lenapudu natho undi, veedu edo sadhisthadu anukuna prathi okariki peru peru na kruthagnethalu!! Short films lekunte nenu lenu, adhi nijam. Nuv ninnu nammuthe ninnu entha mandhi aapali anukuna aapaleru.. nannu nakanna Ekuva nammina na hero, producers gurinchi nenu entha chepina thakuve🤗🤗 Thanks for everything!! Please watch it in theatres —- spoilers, piracy matram vadhu ani na manavi 🙏🏻🙏🏻

A post shared by Sujeeth (@sujeethsign) on

View this post on Instagram

Prabhas Anna, Love you from bottom of the heart! 🤗🤗 #saaho

A post shared by Sujeeth (@sujeethsign) on

View this post on Instagram

On fire 🔥 # Saaho #badboy

A post shared by Sujeeth (@sujeethsign) on

साहो को इस साल की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है. इस फिल्म को बनाने में लगभग दो साल का समय लगा है. फिल्म के ट्रेलर में प्रभास के कई ऐसे एक्शन सीन देखने को मिले जो वाकई में चौंकाने वाले थे. फिल्म को लगभग 350 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है. 

साहो को चार भाषाओं में रिलीज किया जा रहा है. इनमें हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषा शामिल हैं. फिल्म को भारत में 10 हजार स्क्रीन्स मिले हैं.

Advertisement

बता दें कि यूएई में साहो की स्क्रीनिंग हो गई है. साहो को दुबई में भारत से एक दिन पहले रिलीज किया गया है. स्क्रीनिंग के बाद दुबई से साहो का फर्स्ट रिव्यू भी आ गया है. फिल्म का रिव्यू सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं. इसे मास एंटरटेनिंग मूवी बताया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement