प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो 30 अगस्त को भारत में रिलीज हो रही है. 350 करोड़ के बजट में बनी ये बड़ी फिल्म कैसी होगी, इस बात का इंतजार दर्शकों को बेसब्री से है. खुद प्रभास भी फिल्म के लिए दर्शकों की प्रतिक्रिया को लेकर थोड़ा सहमे हुए हैं.
इस बीच यूएई में साहो की स्क्रीनिंग हो गई है. साहो को दुबई में भारत से एक दिन पहले रिलीज किया जा रहा है. स्क्रीनिंग के बाद दुबई से साहो का फर्स्ट रिव्यू भी आ गया है. फिल्म का रिव्यू सोशल मीडिया पर सा शेयर किए जा रहे हैं. इसे मास एंटरटेनिंग मूवी बताया जा रहा है.
दुबई के जर्नलिस्ट उमेर संधू ने ट्वीट कर हुए साहो फिल्म का रिव्यू दिया. उन्होंने लिखा, "पहला रिव्यू, प्रभास और श्रद्धा कपूर की शानदार केमिस्ट्री. एक्शन फिल्म की यूएसपी है. प्रभास के स्टंट्स को स्टैंडिंग ओवेशन दिया गया. डायलॉग्स शानदार रहे. मास को एंटरटेन करने के लिए. 4 स्टार."
First Review #Saaho UAE Censor Board :
■ #Prabhas & @ShraddhaKapoor Chemistry is HOT & They gave Outstanding Performances.
■ Action Stunts is the USP of film. Standing Ovation Stunts by Prabhas.
■ Racy Screenplay & Clap Worthy Dialogues.
■ Full on Mass Entertainer.
⭐⭐⭐⭐
— Umair Sandhu (@UmairFilms) August 27, 2019
10 हजार स्क्रीन पर रिलीज होगी फिल्म
रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म भारत में 10 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है. कुछ ट्रेड रिपोर्ट्स में यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि साहो भारत में पहले दिन 75 करोड़ रुपये कमा सकती है.साहो को चार भाषाओं में रिलीज किया जा रहा है. इनमें हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषा शामिल है. साहो पहली तेलुगू मूवी है जिसे ट्विटर इमोजी मिला है.
बताते चलें कि साहो बाहुबली 2 के बाद भारत में रिलीज हो रही प्रभास की पहली फिल्म है.