scorecardresearch
 

रिलीज के कुछ ही देर बाद लीक हुई बाहुबली प्रभास की साहो, नुकसान की आशंका!

प्रभास की बहुप्रतीक्षित फिल्म साहो रिलीज हो चुकी है. देशभर के लोगों में फिल्म को लेकर भारी उत्सुकता है. फिल्म के एक्शन सीन्स की तारीफ हो रही है. प्रभास और श्रद्धा कपूर के एक्टिंग की भी तारीफ की जा रही है. मगर फिल्म के लिए रिलीज के साथ ही एक बुरी खबर भी सामने आई है.

Advertisement
X
साहो में प्रभास और श्रद्धा कपूर
साहो में प्रभास और श्रद्धा कपूर

Advertisement

प्रभास की बहुप्रतीक्षित फिल्म साहो रिलीज हो चुकी है. देशभर के लोगों में फिल्म को लेकर भारी उत्सुकता है. फिल्म के एक्शन सीन्स की तारीफ हो रही है. प्रभास और श्रद्धा कपूर के एक्टिंग की भी तारीफ की जा रही है. मगर फिल्म के लिए रिलीज के साथ ही एक बुरी खबर भी सामने आई है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में फिल्म की रिलीज के कुछ घंटों के अंदर ही तमिल रॉकर्स ने साहो को लीक कर दिया है. श्रद्धा कपूर ने कुछ घंटे पहले ही फिल्म को लेकर लोगों से रिक्वेस्ट की थी कि वे उनकी फिल्म को अपने नजदीकी थियेटर में जाकर देखें और पायरेसी को सपोर्ट न करें.

लेकिन फिल्मों को लीक करने के लिए कुख्यात तमिल रॉकर्स ने रिलीज के कुछ देर बाद ही साहो को ऑन लाइन लीक कर दिया. तमिल रॉकर्स पर साहो को अवैध तरीके से डाउनलोड करने की आशंका है.

Advertisement

बता दें कि पायरेसी की मार पूरी फिल्म इंडस्ट्री झेल रही है. ये पहला मौका नहीं है जब किसी फिल्म को इस तरह तमिल रॉकर्स ने लीक किया हो. 350 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनी साहो को लीक होने की वजह से नुकसान की आशंका है.

View this post on Instagram

#SAAHOinCinemas now! Watch it at your nearest theaters and experience the action! SAY NO TO SPOILERS and report piracy claims to claims@antipiracysolutions.org or whatsapp to 8978650014 #SAAHO #WORLDSAAHODAY

A post shared by Shraddha (@shraddhakapoor) on

वैसे फिल्म को अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं. फिल्म में प्रभास और श्रद्धा की एक्टिंग को खूब पसंद किया जा रहा है. हिंदी के अलावा इसे तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया गया है. फिल्म में चंकी पांडे, नील नितिन मुकेश, महेश मांजरेकर और मंदिरा बेदी अहम किरदारों में हैं. देखने वाली बात ये होगी कि इतने बड़े बजट में बनी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा धमाल मचाती है.

Advertisement
Advertisement