प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म साहो इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. इस फिल्म का इंतजार सभी को बेसब्री से है. फिल्म का टीजर कुछ समय पहले ही रिलीज हुआ था, जिसके बाद फैंस का उत्साह और भी ज्यादा बढ़ गया है. फैंस प्रभास और श्रद्धा की जोड़ी को साथ में देखने का इंतजार कर रहे हैं. एक्शन ड्रामा फिल्म के गाने जल्द ही रिलीज किए जाएंगे.
अब इस फिल्म के मेकर्स फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज लेकर आए हैं. साहो फिल्म के साथ-साथ इसका गेम वर्जन भी आने वाला है. जी हां, साहो के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर इस गेम का पोस्टर भी शेयर किया है. गेम्स और एक्शन के दीवानों को ये गेम जरूर पसंद आने वाला है. इस गेम के पोस्टर में आप प्रभास को देख सकते हैं और उनके सामने फाइटर्स बंदूकें लेकर खड़े हैं.
Hi Darlings! Get into my shoes and experience the action with #SaahoTheGame. Launching soon! #Saaho #SaahoOnAugust30
-#Prabhas pic.twitter.com/hiTjLtIwjt
— Prabhas (@PrabhasRaju) July 31, 2019
फिल्म साहो की बात करें तो इस फिल्म को डायरेक्टर सुजीत ने बनाया है. ये 30 अगस्त 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म में प्रभास और श्रद्धा कपूर के अलावा नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी और अन्य एक्टर्स हैं. इस फिल्म तीन भाषाओं- तमिल, तेलुगू और हिंदी में देखने को मिलेगी.