scorecardresearch
 

साहो को हिट कराने पर जोर, फिल्म के बाद प्री-रिलीज इवेंट में करोड़ों का खर्च

साउथ एक्टर प्रभास की फिल्म साहो इन दिनों पूरे देश में चर्चा का विषय बनीं हुई है. मेगाबजट की यह फिल्म पहले ही अपनी फिल्म मेकिंग अमाउंट को लेकर चर्चा में आ चुकी है. अब खबर है कि फिल्म के प्री-रिलीज इवेंट पर साहो के निर्माता 2.5 करोड़ रुपये का खर्च करेंगे.

Advertisement
X
साहो
साहो

Advertisement

साउथ एक्टर प्रभास की फिल्म साहो इन दिनों पूरे देश में चर्चा का विषय बनीं हुई है. मेगाबजट की यह फिल्म पहले ही अपनी फिल्म मेकिंग अमाउंट को लेकर चर्चा में आ चुकी है. अब खबर है कि फिल्म के प्री-रिलीज इवेंट पर साहो के निर्माता 2.5 करोड़ रुपये का खर्च करेंगे.

हैदराबाद स्थ‍ित रामोजी फिल्म सिटी में 18 अगस्त को साहो का प्री-रिलीज इवेंट आयोजित किया गया है. इस इवेंट में फिल्म में इस्तेमाल की गई गाड़‍ियां और मशीनों को डिस्प्ले किया जाएगा. इसके अलावा फिल्म में इस्तेमाल की गई किलर मशीन्स को भी डिस्प्ले में रखा जाएगा.

इस इवेंट में फिल्म की पूरी कास्ट, क्रू मेंबर्स समेत तेलुगू सिनेमा के सेलिब्रिटीज शामिल होंगे. कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि फिल्म में यूज किए गए इक्व‍िपमेंट्स का यह एग्जीबिशन कुछ दिनों तक जारी रहेगा.

Advertisement

View this post on Instagram

‪Gear up for the biggest night of 2019! 💥 The much awaited #Saaho Pre-Release event all set to unroll on 18th August! 👊🏻‬ . . . @actorprabhas @shraddhakapoor @sujeethsign @neilnitinmukesh @arunvijayno1 @sharma_murli @evelyn_sharma ‪@maheshmanjrekar ‬@mandirabedi @apnabhidu @chunkypanday @uvcreationsofficial #BhushanKumar @tseriesfilms

A post shared by SAAHO (@officialsaahomovie) on

बता दें प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर साहो का निर्देशन सुजीत ने किया है. हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में प्रभास ने बताया था कि फिल्म का बजट 350 करोड़ रुपये है. इसके एक फाइट सीक्वेंस में 80 करोड़ रुपए खर्च हुए थे. फिल्म में प्रभास डबल एजेंट के किरदार में और श्रद्धा क्राइम ब्रांच ऑफ‍िसर का रोल प्ले कर रही हैं. इसमें नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, अरुण विजय समेत कई एक्टर्स अहम भूमिका में हैं.

गौरतलब है कि पहले इस फिल्म को 15 अगस्त को रिलीज किया जाना था लेकिन बाद में डेट पोस्टपोन कर इसे 30 अगस्त किया गया. साहो 30 अगस्त को  रिलीज की जाएगी.

Advertisement
Advertisement