बाहुबली फेम प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म साहो जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का ट्रेलर कुछ समय पहले ही आया था, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया था. फिल्म के मेकर्स इसके गाने काफी समय से रिलीज कर रहे हैं, जो लोगों को पसंद भी आ रहे हैं.
अब साहो का एक और नया गाना सामने आ चुका है. इस गाने का नाम है बेबी वोंट यू टेल मी. ये गाना प्रभास और श्रद्धा कपूर पर फिल्माया गया है. वीडियो को देखकर लगता है कि गाने में दोनों के बीच प्यार की शुरुआत हो रही है.
गाने में प्रभास और श्रद्धा एक-दूसरे के साथ अलग-अलग जगह घूम रहे हैं और रोमांस कर रहे हैं. दोनों की आंखों में ढेर सारा प्यार भरा है और दोनों एक-दूसरे से दूर नहीं हो पा रहे हैं.
इस गाने को शंकर-एहसान-लॉय ने कंपोज किया है और अलीसा मेंडोंसा, रवि मिश्रा और शंकर महादेवन ने गाया है. गाने को सुनकर आपको सुकून सा मिलता है और अलीसा और रवि की आवाज आपके कानों में घुल जाती है.
नीचे सुने साहो का नया गाना
बता दें कि प्रभास की साहो एक एक्शन ड्रामा फिल्म है. इसे डायरेक्टर सुजीत ने बनाया है. प्रभास और श्रद्धा कपूर के अलावा फिल्म में नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, महेश मांजरेकर आदि संग अन्य स्टार्स हैं. ये फिल्म 30 अगस्त को रिलीज हो रही है. फिल्म से प्रेरित होकर मेकर्स ने साहो नाम का वीडियो गेम बनाने का फैसला भी किया है.