अभिनेता आर. माधवन अभिनीत दो भाषाओं में बनी फिल्म 'साला खडूस' ने शुरुआती वीकएंड में 9.93 करोड़ रुपये कमाए. शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म का निर्देशन सुधा कोंगरा प्रसाद ने किया है और इसके निर्माता राजकुमार हिरानी हैं.
फिल्म की कहानी बॉक्सिंग कोच के रूप में माधवन के इर्द-गिर्द घूमती है , जो रितिका सिंह को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करते नजर आ रहे हैं.
हिंदी और तमिल में रिलीज हुई फिल्म ने शुक्रवार को 2.19 करोड़ रुपये बटोरे और रविवार को इसने लगभग दोगुनी 4.2 करोड़ रुपये की कमाई की.
एक बयान के मुताबिक, विज्ञापन और विपणन खर्च समेत मात्र 15 करोड़ रुपये के कम बजट में बनी फिल्म के लिए कमाई का यह आंकड़ा अच्छा माना जा सकता है.
व्यापार विश्लेषकों के मुताबिक, फिल्म ने साप्ताहांत में अच्छा प्रदर्शन किया है और आने वाले दिनों के लिए भी फिल्म से यही उम्मीद की जा रही है.