बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म सांड की आंख का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. तापसी ने अपनी ये फिल्म माताओं को समर्पित की है. फिल्म का ट्रेलर दमदार है और इस पर लोगों का रिएक्शन भी. एक यूजर ने लिखा, "तापसी और भूमि आप दोनों बॉम्ब हो. बहुत प्रेरणादायक और शूटर दादियों आप दोनों बहुत बहुत अच्छी लग रही हो. मुझे पता है कि इस दिवाली मैं क्या करने जा रहा हूं."
फिल्म के अंत में लड़कियों के उम्र छिपाने वाली बात से जोड़ कर जो डायलॉग रखा गया है वो लोगों को बहुत पसंद आया है. इसके बारे में एक यूजर ने लिखा, "कमाल का ट्रेलर है मैडम. खास तौर से ट्रेलर का अंत. भूमि पेडनेकर के द्वारा महिलाओं के लिए बोला गया ये डायलॉग आपके रोंगटे खड़े कर देता है." एक यूजर ने तापसी पन्नू की तारीफ में लिखा, "इस रॉकिंग परफॉर्मेंस के लिए कोई शब्द नहीं हैं. आप अपने टैलेंट से सरप्राइज करने में कभी फेल नहीं होते."
Omg!!! taapsee and @bhumipednekar you guys are Da Bomb!!! soooo inspiring and ad shooter dadis you both look soo soo good... I know what im doing this diwali 👏👏👏 #SaandKiAankh
— Twinkle Khanna (@CharmsKhanna) September 23, 2019
Trailer Of #SaandkiAankh is Just Amazing.......Looking Brilliant .....U Both gonna rock this with ur stealer Act @taapsee @bhumipednekar
— Akash Wagh (@imBossssss) September 23, 2019
the 2 most bold & beautiful ladies will share screen & steal the show #SaandkiAankh , eagar to watch movie.. @bhumipednekar
— Neena Pangarkar (@neena1308) September 23, 2019
फिल्म में एक डायलॉग है जब शूटर दादी को अक्षय कुमार की कसम देकर किसी काम के लिए राजी किया जाता है और वो कहती हैं, "ये अक्षय कुमार मरवाएगा एक दिन." इस डायलॉग पर यूजर्स ने खूब कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा, "वाह जिससे क्लैश कर रहे हो उसी के नाम पर बज बढ़ा रहे हो. सीधा डायलॉग ही रख दिया. अभी भी वक्त है अगर फिल्म अच्छी बनाई है तो डेट चेंज कर दो वरना अक्षय कुमार वाकई में मरवा देगा आपके प्रोड्यूसर्स को."
Waah! Jisse clash kar rahe ho ussi ke naam pe buzz badha rahe hi aur seedha dialouge hi rakh diya!
Abhi bhi time hai agar picture achi banayi hai to date change kardo nahi toh akshay kumar sach me marwa dega tumhare producers ko pic.twitter.com/HhovyPaOAM
— SkyStar💫 (@SkyStar04510789) September 23, 2019
Matlab @akshaykumar se clash karoge aur movie pe unke naam pe he attention loge 😂
— Spike 😎 (@khiladi_spike) September 23, 2019
एक अन्य यूजर ने लिखा, "मतलब अक्षय कुमार से क्लैश करोगे और उसी के नाम पर अटेंशन लोगे." बता दें कि इसी साल दिवाली पर अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 4 रिलीज होने जा रही है और सांड की आंख की रिलीज डेट भी दिवाली पर ही रखी गई है. दोनों अपने तरह की दमदार फिल्में हैं और दोनों का क्लैश होना है. हालांकि दोनों ही फिल्मों का जॉनर अलग-अलग है इसलिए फिल्मों के बिजनेस एक दूसरे को प्रभावित करें इसकी संभावना कम ही है.