टीवी शो साथ निभाना साथिया में अहम का किरदार निभाने वाले मोहम्मद नाजिम इन दिनों अपने होम टाउन पंजाब में है और अपनी फैमिली के साथ ही रह रहे है. हाल ही में नाजिम के साथ एक क्रेडिट कार्ड फ्रॉड हुआ जिसका अनुभव उन्होंने आज तक के साथ खास बातचीत में साझा किया है.
उन्होंने बताया, "मुझे पहले तो एक ट्रांजेक्शन का मैसज आया जिस पर मैंने इतना ध्यान नहीं दिया, उसके 1 दिन बाद फिर मुझे 2 ट्रांजेक्शन के बैक टू बैक मैसेज आए कि तुमने ऑनलाइन शॉपिंग की है जबकि मैंने कोई शॉपिंग की ही नहीं थी. मुझे डाउट हुआ की कुछ तो गड़बड़ है और तभी मैं बैंक में गया और मैंने अपना क्रेडिट कार्ड ब्लाक करवाया, बैंक वालों ने कहा है कि मेरा पैसा वापस मिल जायेगा."
नाजिम ने बताया कि वो 2 महीनों से घर पर हैं और वो कभी ऑनलाइन शॉपिंग करते नहीं हैं क्योंकि उन्हें ऑनलाइन शॉपिंग करना बिलकुल पसंद नहीं है. उन्होंने बताया, "जिस तरह के हालात चल रहे है उसमें तो अब चोरों पर भी तरस आता है, पता नहीं उसकी क्या मजबूरी होगी लेकिन ये भी सच है कि चोरी करना गलत है."
View this post on Instagram
बता दें की नाजिम के क्रेडिट कार्ड से 25 हजार तक की शॉपिंग की गई थी लेकिन इससे पहले कि फ्रॉड और बढ़ता या और पैसे चोरी होते नाजिम ने सही समय पर अपना कार्ड ब्लाक करवा दिया. हालांकि अब तक ये पता नहीं चल पाया है कि आखिर क्रेडिट कार्ड डिटेल्स चोर तक पहुंची कैसे क्योंकि नाजिम ने किसी से कार्ड डिटेल्स शेयर नहीं की थी.
फोन पर सुनाई देती है इनकी आवाज, कहती हैं 'Covid-19 से बचें, स्वस्थ रहें सजग रहें'
तुझसे है राब्ता फेम सेहबान अजीम ने यूं बिताया लॉकडाउन, लगाया झाड़ू-पोछा
फैन्स को दिया ये मश्वरा
फिलहाल तो नाजिम को बैंक वालों ने कहा है की उन्हें उनके पैसे वापस मिल जायेंगे लेकिन अब तक उनके पैसे वापस मिले नहीं है. नाज़िम ने सभी से ये भी कहा है कि वो भी ऐसे फ्रॉड से बचें और किसी भी ऐप पर अपनी डिटेल्स शेयर ना करें.