scorecardresearch
 

सलमान को 'छिछोरा' कहने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने मामले पर दी सफाई

पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर का हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने सलमान खान को 'छिछोरा' कहा था. इस मामने पर अब सबा ने अपनी सफाई पेश की है.

Advertisement
X
सबा कमर और सलमान खान
सबा कमर और सलमान खान

Advertisement

कुछ दिनों पहले पाकिस्तानी एक्ट्रेम सबा कमर, सलमान खान को 'छिछोरा' कहने की वजह से चर्चा में आ गईं थीं. उसके बाद मीडिया में उनकी बहुत किरकिरी हुई थी. इस विवाद पर अब सबा ने सफाई देते हुए कहा कि उन्हें भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से बेहद प्यार है और शो के दौरान मैंने जो कुछ भी कहा वो फन मूड में कहा था. यह एक फन शो है.

इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने सलमान को कहा छिछोरा, वीडियो हुआ वायरल
दरअसल पाकिस्तानी शो 'गुड मॉर्निंग जिंदगी' में सबा ने बॉलीवुड एक्टर्स पर तरह-तरह के कमेंट्स किए थे. दरअसल शो के दौरान सबा को शो की होस्ट ने बॉलीवुड के कई एक्टर्स की फोटो दिखाकर उनके ऑफर ठुकराने और उसका कारण बताने को कहा. रितिक रोशन के बारे में उन्होंने कहा था कि वह उनके टाइप के नहीं हैं और दो बच्चों के बाप हैं. इमरान हाशमी की फोटो को देखकर कहा था कि उन्हें मुंह का कैंसर नहीं करवाना.

Advertisement

अब पाकिस्तान की इस खूबसूरत एक्ट्रेस की बॉलीवुड में एंट्री

इसके बाद जब एंकर ने उन्हें बॉलीवुड के दबंग खान सलमान की फोटो दिखाई तो उन्हें कहा कि सल्लू भाई से बहुत डर लगता है, नहीं बाबा वो तो छिछोरे हैं न तो उनका अपना कोई स्टाइल है और न ही उसे डांस करना नहीं आता. रितेश देशमुख को तो सबा ने बी ग्रेड का हीरो करार दिया. सबा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुआ.

First look: पाकिस्तानी एक्ट्रेस संग फिल्म 'हिन्दी मीडियम' में नजर आएंगे इरफान

बता दें कि एक्टर इरफान खान के साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर जल्द ही एक बॉलीवुड फिल्म में नजर आने वाली हैं. फिल्म की शूटिंग दिल्ली में होगी और यह फिल्म एक कॉमेडी फिल्म है. इस फिल्म को साकेत चौधरी डायरेक्टर कर रहे हैं जो कि इससे पहले फिल्म 'प्यार के साइड इफेक्ट्स', 'शादी के साइड इफेक्ट्स' जैसी फिल्में बना चुके हैं. इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं दिनेश विजान और भूषण कुमार.

Advertisement
Advertisement