एक्ट्रेस अक्षरा हासन अपने पिता और दिग्गज एक्टर कमल हासन की आाने वाली मल्टीलिंगुअल फिल्म 'शाबाश नायडू' की को-डायरेक्टर होंगी. फिल्म की शूटिंग मई में शुरू होगी.
फिल्म की यूनिट से एक सूत्र ने बताया, 'अक्षरा ने इस प्रोजैक्ट में खुद को शामिल किया है और वह राजीव कुमार की को डायरेक्टर होंगी. यह पहली फिल्म है, जिसमें कमल अपनी दोनों बेटियों के साथ दिखेंगे. 'शाबाश नायडू' में श्रुति को कमल की बेटी के किरदार में देखा जाएगा. तमिल, तेलुगू और हिंदी भाषा में बनने वाली फिल्म में राम्या कृष्णन और मनु नारायण भी हैं.
फिल्म की नियमित रूप से शूटिंग 16 मई से अमेरिका में शुरू होगी, जहां फिल्म के 80 प्रतिशत सीन्स को शूट किया जाएगा.