'सबसे तेज' समाचार चैनल आज तक ने नए साल के मौके पर अलग-अलग क्षेत्रों की 'सबसे तेज' हस्तियां
चुनी हैं. दर्शकों की राय और संपादकीय मंडल के विवेक के इस्तेमाल से इन हस्तियों को अपने क्षेत्र में सबसे
तेज अवॉर्ड के लिए चुना गया है. हर क्षेत्र की चार-चार हस्तियों को इसके लिए नॉमिनेट किया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे तेज राजनेता चुने गए हैं.
सबसे तेज़ राजनेता
1. नरेंद्र मोदी
2. अरविंद केजरीवाल
3. अमित शाह
4. ममता बनर्जी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां भी सबसे आगे हैं. दिल्ली चुनावों से पहले राजनीतिक ताकत बटोरने में लगे AAP
संयोजक अरविंद केजरीवाल दूसरे नंबर पर हैं. वहीं मोदी के करीबी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह तीसरे नंबर
पर हैं.
सबसे तेज़ क्रिकेटर
1. विराट कोहली
2. महेंद्र सिंह धोनी
3. रोहित शर्मा
4. सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट की पिच पर यह साल विराट कोहली का रहा. दर्शकों और संपादकीय मंडल ने मिलकर उन्हें इस रेस
में धोनी से भी आगे रखा है. वहीं रोहित शर्मा को भी दोहरे शतक का फायदा मिला है. वह सचिन तेंदुलकर
को हराकर तीसरे नंबर पर हैं.
सबसे तेज हीरो
1. शाहरुख खान
2. सलमान खान
3. आमिर खान
4. अजय देवगन
किंग खान अब भी बॉलीवुड के बादशाह हैं. हालांकि इस साल भी सलमान खान को जबरदस्त सफलता मिली.
उनकी दोनों फिल्में 'जय हो' और 'किक' ने बेहद अच्छा कारोबार किया.
सबसे तेज़ हीरोइन
1. प्रियंका चोपड़ा
2. दीपिका पादुकोण
3. सोनाक्षी सिन्हा
4. अनुष्का शर्मा
दर्शकों और संपादकीय मंडल ने 'मैरीकॉम' का किरदार निभाने वाली प्रियंका चोपड़ा को सबसे तेज हीरोइन चुना. दीपिका दूसरे और सोनाक्षी तीसरे पर रहीं.