scorecardresearch
 

डिजाइनर सब्यसाची ने लिखा ओपन लेटर, बयान पर मांगी माफी

मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यसाची ने महिलाओं द्वारा साड़ी ना पहने जाने को लेकर हार्वर्ड इंडि‍या कॉन्फ्रेंस में दिए गए अपने बयान पर खेद जताया है. उन्होंने एक ओपेन लेटर के जरिये माफी भी मांगी है.

Advertisement
X
सब्यसाची
सब्यसाची

Advertisement

मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यसाची ने महिलाओं द्वारा साड़ी नहीं पहन पाने को लेकर हार्वर्ड इंडि‍या कॉन्फ्रेंस में दिए गए अपने बयान पर खेद जताया है. उन्होंने एक ओपेन लेटर के जरिये माफी भी मांगी है.

ओपन लेटर में उन्होंने लिखा है कि वो महिलाओं के साड़ी ना पहनने पाने के संदर्भ में जिस शब्द का प्रयोग किया उनके लिये वो माफी मांगते हैं. उन्हें जवाब देते वक्त शेम शब्द का उपयोग नहीं करना चाहिये था. किसी के भी मन को ठेस पहुंचाने की उनकी मंशा नहीं थी.

डिजाइनर सब्यसाची ने कहा- साड़ी नहीं पहनने आना शर्म की बात, हुए ट्रोल

इसके अलावा उन्होंने खत में अपने बचाव में भी कुछ बाते कहीं. सब्यसाची ने कहा कि एक लड़की ने उनसे साड़ी पहनने और साड़ी पहनने पर बूढ़ा दिखने की समाज में फैली मानसिकता के बारे में पूछा. उसने लोगों से इस मानसिकता के खिलाफ आवाज उठाने और जवान लड़कियों को साड़ी पहनने की सलाह देने की गुजारिश की. मैनें उसे के संदर्भ में जवाब दिया और जरा जजबाती हो गया जिसके लिये उन्हें खेद है.

Advertisement

उनके मुताबिक उनके मुंह से ये जवाब फ्रस्टेशन में निकल गए. बाद में जब उन्होंने इस बारे में गंभीरता से सोचा तो उन्हें लगा कि इसका जवाब वो और अच्छी तरीके से फ्रेम कर सकते थे. उन्होंने अंत में कहा कि वो एक वुमेन ओरियंटेड ब्रांड का संचालन करते हैं. वो महिलाओं की बहुत इज्जत करते हैं. महिलाओं को लेकर सम्मान उनके अंदर उस समय से है जबसे उन्होंने इस व्यापार में कदम रखा था और ये हमेशा जारी रहेगा.

विराट की शेरवानी में सोने के बटन, बनारसी साड़ी में दिखीं अनुष्का

बता दें कि ये मामला तब गर्माया जब देश के टॉप फैशन डिजाइनर सब्यसाची ने हार्वर्ड इंडि‍या कॉन्फ्रेंस में इंडियन स्टूडेंट्स से बात करते हुए देश की महिलाओं, खासकर यंग जेनरेशन की आलोचना की थी. उसी के बचाव में इस खत के जारिये उन्होंने सबसे माफी मांगी है.

Advertisement
Advertisement