scorecardresearch
 

यूजर्स भड़के तो सब्यसाची ने अपनी विवादास्पद सोशल मीडिया पोस्ट पर मांगी माफी

फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने रविवार को इंस्टाग्राम पर 'ओवरड्रेस्ड वुमेन' को लेकर की गई अपनी पोस्ट पर ट्रोल होने के बाद माफी मांगी ली.

Advertisement
X
सब्यसाची मुखर्जी
सब्यसाची मुखर्जी

Advertisement

फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने रविवार को इंस्टाग्राम पर 'ओवरड्रेस्ड वुमेन' को लेकर की गई अपनी पोस्ट पर ट्रोल होने के बाद माफी मांग ली. इससे पहले इसी हफ्ते उन्होंने फोटो शेयरिंग App पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसकी कुछ लाइनें थीं, "अगर आप किसी महिला को ओवरड्रेस देखते हैं, मेक अप करे हुए, गहने पहने हुए, यह ऐसा ही है कि वह जख्मी है."

यह पोस्ट यूजर्स को ज्यादा पसंद नहीं आई. कुछ ने इसे हास्यास्पद बताया तो कुछ ने यह तक पूछ लिया कि कौन उनका सोशल मीडिया अकाउंट चला रहा है. सब्यसाची ने इंस्टाग्राम के माध्यम से ही अपनी पोस्ट को लेकर माफी मांगी है. उन्होंने कहा, "मैंने इस बारे में बहुत सोचा कि क्या इसे पोस्ट किया जाए या नहीं, लेकिन कई बार यह जरूरी होता है कि सीधी बात कही जाए और सही संदेश लोगों तक पहुंचाया जाए."

Advertisement

सब्यसाची ने कहा, "फैशन इंड्रस्टी में 20 सालों से हूं. मैंने अपने कई साक्षात्कारों में इसके बारे में टिप्पणी की है कि कई महिलाएं आनंद और आत्म-अभिव्यक्ति के लिए फैशन और सौंदर्य का उपयोग करती हैं, अन्य इसे अपने जीवन में अंतराल और व्यर्थता को भरने के लिए 'रिटेल थेरेपी' के रूप में उपयोग करती हैं."

उन्होंने यह भी कहा कि हम, एक समाज के रूप में, अक्सर लोगों के कपड़ों की पसंद के बारे में जबरन राय बना लेते हैं, उन्हें 'अति', 'अनुचित' या 'ओवरड्रेस' कहते हैं. उन्होंने कहा, "हम यह समझने में नाकाम हैं कि हो सकता है कि कुछ लोग सपोर्ट सिस्टम की कमी को पूरा करने के लिए इनका उपयोग कर रहे हों."

Advertisement
Advertisement