डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी अपनी एक पोस्ट को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं. उन्होंने 'ओवरड्रेस वुमेन' पर एक आर्टिकल लिखा था, जिसके चलते सब्यसाची को ट्रोल किया जा रहा है. लोगों को उनका पोस्ट पसंद नहीं आया.
क्या लिखा था सब्यसाची ने?
उन्होंने लिखा था- अगर आप किसी वुमेन को ओवरड्रेस, हैवी मेकअप, आभूषणों से सुसज्जित देखते हैं तो ऐसा लगता है कि जैसे वो जख्मी हो. अंदर खून बह रहा है. कष्ट में है. ऐसी महिलाएं दुनिया के लिए चमकती हैं लेकिन वास्तव में अंदर से दर्द में हैं. उसे उपचार की आवश्यकता है और कुछ नहीं. उसे अपना स्पेशल टाइम देने के लिए कुछ समय निकालें, उसे अपनी सहानुभूति के साथ ठीक करें, क्योंकि इंसान के प्यार और नर्मी की कोई जगह नहीं ले सकता. कीमती आभूषण भी नहीं.
View this post on Instagram
#Sabyasachi #ParadiseLost #SabyasachiJewelry #TheWorldOfSabyasachi @sabyasachijewelry
लेकिन लोग सब्यसाची के इस पोस्ट से सहमत नहीं हैं. एक यूजर ने लिखा- बकवास स्टेटमेंट. दूसरे यूजर ने लिखा पूरी तरह से बकवास. अपने ब्रांड को इस तरह की सोच के साथ मत जोड़िए. एक ने लिखा प्लीज इस तरह के बेकार स्टेटमेंट मत दीजिए. ये बुलशिट है. कभी-कभी एक लड़की को बिना किसी कारण से अपनी लिपस्टिक और ज्वैलरी पसंद होती है.
एक यूजर ने लिखा- ओवरड्रेस वर्ड मिसोजनी से भरा हुआ है. आपको ये पोस्ट डिलीट कर देनी चाहिए. आपके ज्यादातर कस्टमर वुमेन है. ये ठीक नहीं है. बता दें कि सब्यसाची सेलिब्रिटी डिजाइनर हैं. उनका कलेक्शन काफी रिच और एक्सपेंसिव होता है. दीपिका पादुकोण से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक सभी ने अफनी शादी के जोड़े उन्हीं से डिजाइन कराए थे.