टीवी सीरियल 'कुमकुम' फेम जूही परमार का अपने एक्टर पति सचिन श्रॉफ से 25 जून को तलाक हो गया था. बाद में जूही ने इसकी वजह भी उजागर की. तलाक के दिन सचिन श्रॉफ ने एक और काम किया था, जिसके जरिए उन्होंने अपनी पूर्व पत्नी पर निशाना साधा था.
25 जून के दिन सचिन श्रॉफ ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की, जो उनकी नई कार की थी. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस कार को सचिन ने तलाक के दिन ही कानूनी प्रोसेस पूरी करने के बाद खरीदा था. इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा था, " डिफाइनिंग डे, जब आप किसी पुराने मॉडल का पैकअप कर दें और आपको नया मिल जाए."
Defining day!! when you pack off an old model and get in one that's brand new !
Advertisement
सचिन का इशारा पूरी तरह से जूही परमार की ओर समझा जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, लंबे समय से दोनों का तलाक केस मुंबई के बांद्रा फैमिली कोर्ट में चल रहा था. दोनों की आपसी सहमति से ये तलाक हुआ. शादी के 9 साल बाद ये टीवी कपल अब कानूनन अलग हो गया. बताया गया है कि जूही और सचिन पिछले 18 महीनों से अलग रह रहे थे.
जूही परमार ने बताई अपने तलाक की असली वजह, लिखा इमोशनल लेटर
पिछले दिनों जूही ने एक पोस्ट के जरिए बताया था, "तमाम कयास, कमेंट्स, सवाल.... और हर कोई मुझसे पूछता कि मैंने क्यों क्युट कर लिया, 27 जनवरी 2013 को मेरी बेटी जन्मी और हमेशा से मेरी प्राथमिकता मेरी बेटी रही. बहुत कुछ कहा गया , लेकिन मेरा सवाल क्या है? हमने तय किया था कि हम एक दूसरे पर आरोप नहीं लगाएंगे. क्योंकि ये हमारी बेटी के हित में नहीं है. मैं हमेशा कहती रहती थी और हमेशा अपनी असफल शादी के लिए बेमेल रिश्ते को ब्लेम करती थी."
जूही ने आगे लिखा , "मैं कभी ये नहीं सोच पाई कि आप मेरे बयान में मेरी गलत टिप्पणी या गलत अर्थ को आधार बनाओगे. आपने हमारी शादी को लवलेस बताकर इसकी असफलता का दोषी मुझे बता दिया. आपने ये दावा किया कि मैंने कभी तुम्हें प्यार नहीं किया और सिर्फ तुमने मुझे गहराई से प्यार किया. इस तरह आपने कहा कि ये एक तरफा शादी और रिश्ता था."