महान क्रिकेट स्टार सचिन तेंदुलकर, जो अपने जीवन पर बन रही डॉक्यू-फीचर फिल्म में काम करने जा रहे हैं, इस बात को लेकर नाराज हैं कि उनकी बेटी सारा के भी फिल्मों में काम करने की अटकलें लगाई जा रही हैं.
सचिन ने ट्वीट करके इस खबर का खंडन किया. सचिन ने लिखा, 'मेरी बेटी सारा अपनी पढ़ाई में मशगूल है. मैं उसके फिल्मों में काम करने को लेकर उठी अफवाहों को लेकर परेशान हूं.'
My daughter Sara is enjoying her academic
pursuits. Annoyed at all the baseless speculation about her joining films.
— sachin tendulkar
(@sachin_rt) April 27, 2015
ऐसी अफवाह है कि 17 साल की सारा शाहिद कपूर के साथ एक आने वाली फिल्म में दिखाई देंगी.
इस बीच, सचिन ने कहा है कि वह अपने जीवन पर बन रही फिल्म को लेकर उत्साहित हैं.
सचिन के ब्रांड की देखरेख करने वाली कम्पनी वर्ल्ड स्पोर्ट्स ग्रुप इस फिल्म में सहयोगी कम्पनी है और इसे '200 नॉटआउट' नाम दिया गया है. लंदन बेस्ड लेखक और फिल्मकार जेम्स एर्सकीन इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं और इस फिल्म में कई ऐसी फुटेज दिखाई जाएंगी, जो आज तक किसी ने नहीं देखी हैं.
इनपुट: IANS