मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की तारीफ करते हुए उन्हें देश के लिए धरोहर करार दिया. फिल्म जगत के 73 के स्टार अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर मास्टर ब्लास्टर की तारीफ की.
अमिताभ ने सोमवार रात ट्वीट किया, 'सचिन को बधाई देते हुए नहीं थकता. एक एक धरोहर.'
T 2237 - Cannot get enough of wishing THE MAN .. Sachin !! A treasure !! pic.twitter.com/SGR4sW2ETS
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 25, 2016
दिग्गज एक्टर को शुजीत सरकार द्वारा निर्मित फिल्म 'पिंक' में एक वकील की भूमिका में देखा जाएगा. इस फिल्म में तापसी पन्नू भी हैं.
T 2232 - Back from a hard days' work on PINK .. shooting most interesting with multiple cameras !! pic.twitter.com/bM4YoPeth1
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 20, 2016
इसके अलावा अमिताभ को सुजॉय घोष की फिल्म 'टीई3एन' में विद्या बालन और नवाजुद्दीन सिद्दिकी के साथ देखा जाएगा.