ISL (इंडियन सुपर लीग) की टीमों के को ऑनर के तौर पर कई सिलेब्रिटी इसमें ग्लैमर एड कर चुके हैं. इसके चलते ISL के आगाज पर खेल और एंटरटेनमेंट को एक साथ देखने का मौका मिला. रविवार को इस चैंपियनशिप के आगाज के दौरान बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट की दुनिया के कई दिग्गज एक ही मंच पर नजर आए.
ISL पुणे टीम से सलमान बाहर तो रितिक बने को ऑनर
कोलकाता के सॉल्टलेक स्टेडियम में ISL ओपनिंग सेरेमनी को आयोजित किया गया. इस दौरान बॉलीवुड के बादशाह अमिताभ बच्चन
और क्रिकेट के देवता सचिन तेंदुलकर की मुलाकात खास रही. दोनों दिग्गजों ने एक दूसरे को गर्मजोशी से गले लगाया.
फुटबॉल लीग ISL की गोवा फ्रेंचाइजी से जुड़े विराट कोहली
सचिन ISL केरला टीम के को ऑनर हैं और अमिताभ के बेटे अभिषेक बच्चन चेन्नई टीम के को ऑनर हैं. इन स्टार्स के अलावा ISL की बाकी टीमों के लिए कई और बॉलीवुड हस्ितयां जैसे रण्ावीर कपूर, रितिक रोशन और जॉन अब्राहम भी को ऑनर के तौर पर एक्टिव हैं.