scorecardresearch
 

अपनी बायोपिक में एक्टिंग करेंगे सचिन

महेंद्र सिंह धोनी के बाद अब मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर पर फिल्‍म बन रही है. सचिन पर बनने वाली इस फिल्‍म को देशभर के 2000 सिनेमाघरों में रिलीज करने प्‍लान है. लेकिन इसकी रिलीज डेट अभी तय नहीं की गई है.

Advertisement
X

महेंद्र सिंह धोनी के बाद अब मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर पर फिल्‍म बन रही है. सचिन पर बनने वाली इस फिल्‍म को देशभर के 2000 सिनेमाघरों में रिलीज करने प्‍लान है, लेकिन इसकी रिलीज डेट अभी तय नहीं की गई है.

Advertisement

फिल्‍म की सबसे खास बात यह है कि खुद सचिन तेंदुलकर भी इसमें एक्टिंग करते नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्माण मुंबई की ही एक प्रॉडक्शन कंपनी '200 नॉट आउट' कर रही है.

'200 नॉट आउट' 150 से अधिक एडवरटाइजमेंट और शॉर्ट फिल्म बना चुकी है. कंपनी ने अपने पुराने काम के आधार पर वर्ल्ड स्पोर्ट्स ग्रुप से सचिन पर फिल्म बनाने के अधिकार खरीदे हैं. वर्ल्ड स्पोर्ट्स ग्रुप सचिन का ब्रैंड मैनेजमेंट और कमर्शियल वर्क देखती है.

Advertisement
Advertisement