scorecardresearch
 

'हैदर' में निकाह कराने वाले की नौकरी गई, भेजा नोटिस

फिल्‍म 'हैदर' का वो सीन तो आपको याद होगा जिसमें गुजाला मीर (तब्बू) का निकाह पढ़ा जाता है. फिल्‍म के इस छोटे से सीन में निकाह कराने वाले को असल जिंदगी में नौकरी से निकाल दिया गया है.

Advertisement
X
Actress Tabbo in film Haider
Actress Tabbo in film Haider

फिल्‍म 'हैदर' का वो सीन तो आपको याद होगा जिसमें गुजाला मीर (तब्बू) का निकाह पढ़ा जाता है. फिल्‍म के इस छोटे से सीन में निकाह कराने वाले को असल जिंदगी में नौकरी से निकाल दिया गया है.

श्रीनगर के पुराने शहर की मस्जिद 'बाबा दावूद खाकी' के अधिकारियों ने इमाम गुलाम हसन शाह को मस्जिद की सेवाओं से मुक्त कर दिया है. फिल्‍म 'हैदर' में तब्‍बू का निकाह कराने वाले काजी गुलाम हसन शाह ही थे.

इस घटना के चलते गुलाम हसन शाह ने फिल्‍म के डायरेक्‍टर विशाल भारद्वाज को लीगल नोटिस भेजा है. उन्‍होंने विशाल भारद्वाज से इस बात के लिए माफी मांगने और इमाम के पद से बर्खास्‍त किए जाने पर हुए नुकसान के लिए 50 लाख रुपये का भुगतान करने की मांग की है. 

Advertisement
Advertisement