अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी सैक्रेड गेम्स को 15 अगस्त के दिन रिलीज किया गया था. अब वेब सीरीज के कई सीन्स पर विवाद शुरू हो गया है. दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष व शिरोमणि अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने सैक्रेड गेम्स को बंद करने की मांग की है. सिरसा ने केंद्रीय सूचना और प्रसरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र भी लिखा है.
सिरसा ने 'आजतक' से कहा कि नेटफ्लिक्स पर आने वाले सैक्रेड गेम्स में आपत्तिजनक दृश्य फिल्माए गए हैं. सिरसा ने कहा कि सिखों के 5 ककारों में से एक कड़ा होता है. सिख ककार नहीं उतार सकता है, बेशक उसकी जान चली जाए. मगर सैक्रेड गेम्स के एक एपिसोड में सरदार की भूमिका में नजर आ रहे अभिनेता सैफ अली खान अपना कड़ा उतारकर समुद्र में फेंक देता है.
सिरसा के मुताबिक सिखों को यह कड़ा लोभ लालच में नहीं मिला है यह कुर्बानी देकर मिला है. कड़े को उतारकर यानी अपनी सिखी को उतारकर कोई पानी में फेंके, ऐसा नालायक दुनिया में पैदा नहीं हुआ है.
इसके अलावा सैक्रेड गेम्स को लेकर सिरसा ने कहा कि वेब सीरीज में हिंदू धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द इस्तेमाल किए गए हैं. धार्मिक भावनाओं को भड़काने का काम किया गया है. हिंदू धार्मिक चिन्हों का अपमान किया गया है. इन लोगों का मकसद रहता है कि कंट्रोवर्सी क्रिएट की जाए ताकि उन्हें फ्री की पब्लिसिटी मिल सके. यह लोग पैसा बनाने के लिए किसी भी स्तर पर जा सकते हैं.
सिरसा ने चेतावनी देते हुए कहा कि हम नेटफ्लिक्स को बताना चाहते हैं कि यह गलत लोगों से उलझे हैं. हम किसी को बर्दाश्त नहीं कर सकते जो हमारे धर्म पर प्रहार करे. हम देशव्यापी आंदोलन खड़ा करेंगे हम इनका जीना हराम कर देंगे. हमने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर इस सीरीज पर बैन की मांग की है.
Filed Police complaint against Anurag Kashyap for insulting my religious belief in Sacred Games-2 @advocate_alakh pic.twitter.com/sGmAw12sOy
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) August 20, 2019
बीजेपी के प्रवक्ता तजिंदर बग्गा ने जताई थी आपत्तिइससे पहले दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तजिंदर बग्गा ने सैक्रेड गेम्स 2 के एक सीन को लेकर शिकायत दर्ज कराई है. बग्गा ने लिखित शिकायत में कहा कि 'कड़ा सिख धर्म में एक पवित्र और अभिन्न चीज मानी गई है और इसे पूरे रिस्पेक्ट और विश्वास के साथ पहना जाता है.' इस मामले में बीजेपी लीडर ने अनुराग के खिलाफ सेक्शन 295-A, 153, 153-A, 504, 505 के तहत मामला दर्ज कराया है.