scorecardresearch
 

सैक्रेड गेम्स 2: कल्कि, नवाजुद्दीन सिद्दीकी या पंकज त्रिपाठी, खेल का असली 'बाप' कौन?

सीजन 2 का पहला प्रोमो दर्शकों के मन में कई सवाल छोड़ गया है. इनमें सबसे मुख्य ये कि इस खेल का असली बाप कौन है. वैसे ये सवाल पहले सीजन से ही दर्शकों के दिमाग में बना हुआ है कि आखिर मुंबई पर खतरा क्यों हैं और पूरे खेल के पीछे कौन मास्टर माइंड है. 

Advertisement
X
पंकज त्रिपाठी (इंस्टाग्राम)
पंकज त्रिपाठी (इंस्टाग्राम)

Advertisement

नेटफ्लिक्स की पॉपुलर क्राइम वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स 2 का प्रोमो रिलीज हो चुका है. इस बार शो में रणवीर शौरी और कल्कि कोचलिन भी नजर आएंगे. प्रोमो में पहले सीजन में छोटी सी भूमिका में दिखे पंकज त्रिपाठी की धमाकेदार एंट्री दिखाई गई है. सभी अहम भूमिकाओं की मौजूदगी से सजा सीजन 2 का पहला प्रोमो दर्शकों के मन में कई सवाल छोड़ गया है. इनमें सबसे मुख्य ये कि ''इस खेल का असली बाप कौन है?'' वैसे ये सवाल पहले सीजन से ही दर्शकों के दिमाग में बना हुआ है कि आखिर मुंबई पर खतरा क्यों हैं और पूरे खेल के पीछे कौन मास्टर माइंड है? 

कल्कि कोचलिन, रणवीर शौरी और पकंज त्रिपाठी में से कौन है खेल का मास्टरमाइंड? वैसे कई रिपोर्ट्स में पंकज त्रिपाठी के असली किंगमेकर होने की अटकलें हैं. पहले सीजन की कहानी पूरी तरह से गणेश गायतोंडे यानी नवाजुद्दीन सिद्दीकी के इर्द-गिर्द थी. सभी ट्विस्ट एंड टर्न्स गायतोंडे के करेक्टर के करीब बुने गए थे. अब सैक्रेड गेम्स 2 में पंकज त्रिपाठी अहम भूमिका में होंगे. वे ही इस पूरे खूनी खेल के रचियता साबित हो सकते हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Iss khel ka asli baap kaun?

A post shared by Sacred Games (@sacredgames_tv) on

प्रोमो में भी जिस अंदाज में आखिर में पंकज त्रिपाठी नजर आते हैं, उससे काफी हद तक उनके किरदार की गंभीरता का अंदाजा होता है. जल्ह ही सीजन 2 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा. सीजन 2 को लेकर दर्शकों की बेताबी चरम पर है. क्राइम सस्पेंस बेस्ड ये वेब सीरीज भारत ही नहीं विदेशों में भी सुर्खियां बटोर रही है. सैक्रेड गेम्स के नए किरदार कल्कि और रणवीर की मौजूदगी भी सीरीज का रोमांच बढ़ाएगी.

सैक्रेड गेम्स के पहले सीजन को अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी ने मिलकर डायरेक्ट किया था. ये पॉपुलर सीरीज को विक्रम चंद्रा के उपन्यास "सैक्रेड गेम्स" पर आधारित है. हालांकि सीजन 2 कब रिलीज होगा, इसमें कितने पार्ट्स होंगे इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है.

Advertisement
Advertisement