पॉपुलर वेबसीरीज सैक्रेड गेम्स 2 का नया टीजर रिलीज होने के बाद फैंस के बीच जबरदस्त बज बन गया है. सेक्रेड गेम्स के हिट होने के बाद फैंस इसके दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सोमवार को नए सीजन की पहली झलक नेटफ्लिक्स ने शेयर की गई, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फनी मीम्स बनने शुरू हो गए हैं.
किसी यूजर ने नवाजुद्दीन का पैसे लुटाते हुए एक क्लिप को शेयर किया है. इस अंदाज में नए सीजन का वेलकम किया जा रहा है.
— Wahid Syed🇮🇳 (@wahidsyed_) May 6, 2019
— Savage 🇮🇳 (@CutestFunniest) May 6, 2019
पंकज त्रिपाठी पहले सीजन में भी काफी पसंद किए गए थे. उनके नए लुक को देखकर तो फैंस में क्रेज बढ़ गया है. कई यूजर्स ने उनकी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि ये वही दोस्त है जो खुद सिंगल रहता है और दूसरों को रिलेशनशिप की एडवाइज देता है.
That relation baba #sacredgames2 #Netflix @NetflixIndia @radhika_apte @karan009wahi @kalkikanmani @Nawazuddin_S pic.twitter.com/gsZr7yWv7N
— AJ dubs (@aj_dubs_) May 6, 2019
— Nikhil Araj (@nikmilez) May 6, 2019
एक यूजर ने सीआइडी के मशहूर इंस्पेक्टर दया की समंदर किनारे इंतजार करते हुए तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है- नए सीजन का इंतजार.
कई यूजर्स के कमेंट में बस रिलीज की तारीख के बारे में पूछा गया है. लंबे वक्त से इंतजार में फैंस ने फनी इमेज शेयर करते हुए लिखा है, रिलीज डेट बताओ.
— Udta Parinda ✈️ (@udtaparindahere) May 6, 2019
you didn't mention date 🙄😒 pic.twitter.com/dqdNLvVvm9
— 🍁حسرت (@SleepyRizi) May 6, 2019
😂😂😂 piche tho deko pic.twitter.com/U1XvwsdA9G
— IFTIKAR इफतिकार ইফতিকার (@mdiftikar55) May 6, 2019
AAAAHHHHH TRIPATHI!!! @laaameaf pic.twitter.com/M5IUDezn6B
— مَاہْ مِثّل (@7heikh) May 6, 2019
OH YES!!! pic.twitter.com/g9ooXewiUm
— Tanya Shukla (@tanya_shukla23) May 6, 2019
Date Plz !! You had already fooled us !!! Not again !! what about role of @sobhitaD and @HarshitaGaur12 !! You had not mentioned in announcement ?? @Netflixhelps @NetflixIndia
— Yash Majiwala (@yash23597) May 6, 2019
बता दें नए प्रोमो में सीरीज की स्टारकास्ट सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और पंकज त्रिपाठी के साथ रणवीर शौरी और कल्कि कोचलिन नजर आती हैं. "इस खेल का बाप कौन" की लाइनर के साथ सैक्रेड गेम्स का प्रोमो साझा किया गया है. पहले सीजन को अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी ने मिलकर निर्देशित किया था.