नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सैफ अली खान स्टारर वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स का दूसरा सीजन जल्द वापस आएगा. मेकर्स ने हाल ही में इस पॉपुलर वेब सीरीज के दूसरे सीजन का टीजर वीडियो रिलीज किया है. शुक्रवार को नेटफ्लिक्स ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर इसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट किया.
एक रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे सीजन में गणेश गायतोंडे (नवाजुद्दीन सिद्दीकी), सरताज सिंह (सैफ अली खान) एक बार फिर से नजर आएंगे. इसके अलावा पंकज त्रिपाठी भी इस बार अहम भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं. दूसरे सीजन में भी नवाजुद्दीन सिद्दीकी के रोल का निर्देशन अनुराग कश्यप ही करेंगे.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के सिनेमा वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म मंटो हाल ही में रिलीज हुई है. नंदिता दास निर्देशित इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फिल्म में मंटो की भूमिका निभाई है.
फिल्म की रिलीज से पहले नवाज ने कई मुद्दों पर बातचीत की. उन्होंने बताया कि वो An Ordinary Life: A Memoir की वापसी के बाद एक बार फिर किताब लिखेंगे. लेकिन इस बार सब झूठ-झूठ लिखेंगे. एक सवाल के जवाब में नवाज ने कहा, "अपनी बायोग्राफी (An Ordinary Life: A Memoir) पर विवाद के बाद उसे वापस लेने के फैसले से मैं काफी दुखी हुआ.