नेटफ्लिक्स की चर्चित वेबसीरीज सैक्रेड गेम्स का दूसरा सीजन जल्द ही आने वाला है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सैफ अली खान स्टारर इस मशहूर वेब सीरीज का एक और नया टीजर वीडियो रिलीज कर दिया गया है. ये नया टीजर अपकमिंग वेब सीरीज के बारे में न सिर्फ आपका एक्साइटमेंट डबल कर देगा बल्कि आपके जेहन में तमाम नए सवाल भी छोड़ जाएगा.
नेटफ्लिक्स इंडिया के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से रिलीज किए गए इस टीजर वीडियो के कैप्शन में लिखा है- जो कुछ भी आप जानते थे वो सब झूठ था. इसके अलावा जब आप वीडियो को प्ले करते हैं तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आवाज बैकग्राउंड में आती है जो कहते हैं, "कोशिश कर... बचा ले अपने शहर को... पर इस बार त्रिवेदी भी नहीं बचेगा." जाहिर है मेकर्स कहानी को और पेचीदा बनाने जा रहे हैं.
View this post on Instagram
Everything we knew was a lie! #SacredGames2 premieres 15 August.
वीडियो में दिखाया गया है कि कोई शख्स ऑडियो कैसेट्स की एक चेन को लुढ़का रहा है. जहां तक इस वीडियो पर फैन्स के रिएक्शन की बात है तो कमेंट बॉक्स में आए लोगों के रिएक्शन कमाल के हैं. त्रिवेदी भी नहीं बचेगा वाली लाइन को आगे बढ़ाते हुए एक यूजर ने लिखा, "नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन भी नहीं बचेगा." एक अन्य यूजर ने लिखा, "अब सब क्लीयर है कि सारा आतंकवाद पंकज त्रिपाठी फैला रहा है."
View this post on Instagram
सस्पेंस से भरपूर सैक्रेड गेम्स 2 का 15 अगस्त को प्रीमियर होगा. पहले सीजन की तरह ही दूसरे सीजन के ट्रेलर में भी खून-खराबा और खूब गालियां हैं. सोशल मीडिया पर इसे खूब पसंद किया जा रहा है. लोग सैक्रेड गेम्स के ट्रेलर को लेकर काफी उत्साहित हैं. पहले सीजन में गणेश गायतोंडे के संवाद खूब पॉपुलर हुए थे. सोशल मीडिया पर आज भी तमाम मुद्दों के साथ गायतोंडे के संवाद के मीम्स नजर आते रहते हैं.