scorecardresearch
 

सैक्रेड गेम्स 2 का नया टीजर, सरताज सिंह ने पूछा- क्यों आती है कुर्बानी बार बार?

सैक्रेड गेम्स सीजन 2 के वर्ल्ड प्रीमियर में कुछ ही दिनों का समय बचा है और इस सीरीज के मेकर्स ने सरताज सिंह की मानसिक उथल-पुथल से जुड़ा एक नया टीज़र लॉन्च किया है.

Advertisement
X
सैक्रेड गेम्स में सैफ अली खान
सैक्रेड गेम्स में सैफ अली खान

Advertisement

भारत की पहली ओरिजिनल क्राइम वेबसीरीज सैक्रेड गेम्स के पहले सीजन में गैंगस्टर गणेश गायतोंडे ने पुलिस ऑफिसर सरताज सिंह यानि सैफ अली खान को अपनी कहानियों के साथ खूब छकाया था. सैक्रेड गेम्स सीजन 2 के वर्ल्ड प्रीमियर में कुछ ही दिनों का समय बचा है और इस सीरीज के मेकर्स ने सरताज सिंह की मानसिक उथल-पुथल से जुड़ा एक नया टीज़र लॉन्च किया है.

सरताज याद करता है कि कैसे वो एक निर्दोष महिला को बचाने में नाकामयाब रहा जबकि सरताज ने इस महिला से वादा किया था कि वो उसे कुछ नहीं होने देगा. इस दौरान सैफ अली खान सीजन वन का लोकप्रिय डायलॉग भी बोलते हैं - क्यों आती है कुर्बानी बार बार?

सरताज इस वीडियो में अपने अंगूठे पर पट्टी बांधते दिखाई देते हैं और आगे आने वाली लड़ाई के लिए अपने आपको तैयार करते हैं और कहते हैं, "लेकिन क्या होगा जब कुछ भी कुर्बान करने के लिए नहीं बचा होगा?"

Advertisement

नीचे देखें टीजर

बता दें कि दूसरे सीजन की शुरूआत वहीं से होगी जहां से पहला सीजन खत्म हुआ था. सैफ इस सीजन में 25 दिनों में मुंबई मिस्ट्री को जानने के अलावा अपनी सेल्फ डिस्कवरी से भी गुजर रहे हैं. इस सीजन में गणेश गायतोंडे के तीसरे बाप यानि गुरुजी (पंकज त्रिपाठी) का किरदार काफी अहम होने जा रहा है.

सैफ अली खान के अलावा शो में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, कल्कि कोचलिन, सुरवीन चावला, ल्यूक केन्नी, रणवीर शौरी और जतिन सरना हैं. इस सीरीज के पहले सीजन को अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी ने डायरेक्ट किया था. वही दूसरे सीजन को मसान फेम डायरेक्टर नीरज घैवान और अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया है. इस सीजन के शोरनर विक्रमादित्य मोटवानी होंगे.

ये शो बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों के साथ ही 15 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने जा रहा है. दर्शकों को सैक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार है. 

Advertisement
Advertisement