scorecardresearch
 

सड़क 2 में र‍िक्र‍िएट होगा संजय दत्त-पूजा भट्ट का ये सुपरह‍िट गाना

ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो सड़क फिल्म के एक सुपरहिट रोमांटिक गाने के रीमेक बनाने की बात चल रही है. इसमें आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर की जोड़ी देखने को मिल सकती है.

Advertisement
X
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट

Advertisement

बॉलीवुड में इन दिनों पुरानी फिल्मों और गानों के रीमेक बनाने का चल जोरों पर चल रहा है. जल्द ही संजीव कुमार की कॉमेडी फिल्म पति पत्नी और वो का रीमेक बनने जा रहा है. इसके अलावा संजय दत्त- पूजा भट्ट की सुपरहिट फिल्म सड़क का भी रीमेक बन रहा है. अब ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो सड़क फिल्म के रीमेक के अलावा फिल्म के एक सुपरहिट रोमांटिक गाने का भी रीमेक बनाने की बात चल रही है.  ये गाना है, तुझे अपना बनाने की कसम...

सड़क फिल्म का ये सुपरहिट गाना आज भी लोग इसे सुनते हैं. गाने में संजय दत्त और पूजा भट्ट की केमिस्ट्री देखने को मिली थी. अब गाने को रिक्रिएट करने की बात चल रही है. माना जा रहा है कि सड़क 2 में आने वाले इस रिक्रिएट वर्जन में आदित्य राय कपूर के साथ आलिया भट्ट की जोड़ी देखने को मिल सकती है.

Advertisement

View this post on Instagram

ROOP ❤️ #WomenOfKalank

A post shared by Alia 🌸 (@aliaabhatt) on

View this post on Instagram

Glow-Getter🌟

A post shared by Alia 🌸 (@aliaabhatt) on

View this post on Instagram

Laughing & living @thefrootilife with my partner in crime.. As you can see never a dull moment with this one. So much more masti coming soon.. #teamvarun or #teamalia? Follow all the @thefrootilife fun #thefrootilife

A post shared by Alia 🌸 (@aliaabhatt) on

सड़क फिल्म की बात करें तो ये 1991 की रोमांटिक थ्रिलर फिल्म थी. फिल्म में संजय दत्त, पूजा भट्ट, सदाशिव अमरापुरकर, दीपक तिजोरी और अवतार गिल अहम रोल में थे. फिल्म में सदाशिव ने बहुत ही शानदार एक्टिंग की थी और निगेटिव रोल प्ले किया था. सड़क के रीमेक की खास बात ये है कि इस फिल्म से आलिया भट्ट और महेश भट्ट पहली बार साथ काम कर रहे हैं.

आलिया के लिए साल 2018 काफी शानदार रहा. उनकी फिल्म राजी ने बॉक्सऑफिस पर अच्छी कमाई की और फिल्म को काफी पसंद किया गया. इसके अलावा आलिया के लिए साल 2019 की भी बेहतरीन शुरुआत हो चुकी है. रणवीर सिंह के साथ उनकी फिल्म गली बॉय ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई दर्ज करा ली है. इसके अलावा मल्टीस्टारर फिल्म कलंक से भी उनका पहला लुक जारी किया जा चुका है.

Advertisement
Advertisement