scorecardresearch
 

‘हॉल ऑफ शेम’ में ‘सड़क 2’ का ट्रेलर सबसे ऊपर, ऐसे कई और वीडियोज के बारे में भी जानिए

इंडिया टुडे डेटा इंटेलिजेंस यूनिट ने YouTube पर सबसे अधिक डिसलाइक किए जाने वाले वीडियोज को ढूंढा है. इस लिस्ट में आलिया की सड़क 2 के अलावा और भी कई वीडियो मौजूद हैं.

Advertisement
X
सड़क 2 पोस्टर
सड़क 2 पोस्टर

Advertisement

बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद के खिलाफ गुस्से ने ‘सड़क 2’ को बदनामी की सड़क पर ला दिया है. महेश भट्ट के निर्देशन-निर्माण में बनी और संजय दत्त, आलिया भट्ट जैसी स्टारकास्ट वाली इस फिल्म का ट्रेलर 12 अगस्त को यूट्यूब पर जारी किया गया. इस लेख के लिखे जाने तक इसे 9.3 मिलियन डिसलाइक्स मिल चुके थे. जहां तक लाइक्स की बात है तो वो इसे आधा मिलियन ही मिले.

‘सड़क 2’1991 की हिट फिल्म 'सड़क' का सीक्वल है, जो 28 अगस्त को हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है. इंडिया टुडे डेटा इंटेलिजेंस यूनिट (DIU) ने YouTube पर सबसे अधिक डिसलाइक किए जाने वाले वीडियोज को ढूंढा.

सड़क 2 ट्रेलर

सड़क 2 के ट्रेलर को रिलीज के महज 48 घंटों के भीतर एक करोड़ के करीब (93 लाख) डिसलाइक्स मिले. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत से हिंदी फिल्म उद्योग में फैले भाई-भतीजावाद को लेकर देश भर में बहस छिड़ गई. महेश भट्ट जिन पर इस भाई-भतीजावाद के अगुआ होने का आरोप है, वे लोगों के गुस्से का पहला शिकार बने. कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने इसे सुशांत के लिए एक 'श्रद्धांजलि' बताया है. यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि YouTube पर प्राप्त कुल प्रतिक्रियाओं (लाइक्स+डिसलाइक्स) में से 95 प्रतिशत ने ट्रेलर के वीडियो को डिसलाइक किया है, जो इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिशत डिसलाइक्स को लेकर सबसे अधिक नफरत किए जाने वाला वीडियो बनाता है. वहीं संख्या के हिसाब से ये दुनिया का तीसरा सबसे ज्यादा डिसलाइक किया जाने वाला वीडियो है.

Advertisement

लकड़ी की काठी

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि बचपन का हमारा पसंदीदा बाल गीत ‘लकड़ी की काठी’ यूट्यूब पर दूसरा सबसे अधिक डिस्लाइक किया जाने वाला भारतीय वीडियो है. गीत के एनिमेटेड संस्करण को ‘जंगल टून्स’ ने पब्लिश किया. इसे अब तक 1.5 बिलियन (अरब) व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो को 3.6 मिलियन डिस्लाइक्स मिले हैं. ‘सड़क 2’ से उलट ‘लकड़ी की काठी’ को 4.8 मिलियन लाइक्स भी मिले हैं. इस वीडियो का डिसलाइक रेट 43% है.

हालांकि, यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि ये वीडियो मूल गाने का रीक्रिएटेड वर्शन है. शेखर कपूर की 1983 की फिल्म ’मासूम’ में इस वीडियो में उर्मिला मातोंडकर और जुगल हंसराज ने बतौर बाल कलाकार अभिनय किया था. मूल गाने के वीडियो को 1.32 लाख लाइक्स और 87,000 डिसलाइक्स मिले हैं. इतनी बड़ी संख्या में डिसलाइक्स मिलने का कारण यह भी हो सकता है कि इन दिनों व्यूअर्स पुराने गानों के रीमेक्स पर दया नहीं बरसाते.

शिलॉन्ग की खोज करते टिकटोक स्टार फैसु

इस वीडियो में कोई भाई-भतीजावाद या रचनात्मक चोरी नहीं है फिर भी ये भारत में सबसे ज्यादा नापसंद किए जाने वाले तीन वीडियो में है. इसके पीछे का कारण भी फैन्स का गुस्सा है लेकिन वजह अलग ही थी. वीडियो मूल रूप से टिकटॉक स्टार फैसल शेख उर्फ मिस्टर फैसु का ट्रैवल ब्लॉग है जो शिलांग की यात्रा पर शूट किया गया था. वीडियो को लगभग 24.5 मिलियन बार देखा गया है. इसे 3.6 मिलियन यूजर्स ने डिसलाइक किया और 0.5 मिलियन की ओर से लाइक किया गया. यहां डिसलाइक्स का रेट 87 फीसदी है. वह वीडियो ऐसे समय में आया जब टिकटॉक और यूट्यूब के बीच लड़ाई अपने चरम पर थी. इस लड़ाई में यूट्यूबर्स ने टिकटॉकर्स पर दया नहीं की और फैसु के ब्लॉग को बड़े पैमाने पर नापसंद किया.

Advertisement

.

हम्प्टी द ट्रेन एंड हिज़ फ्रूट फ्रैंड्स

YouTube पर चौथा सबसे डिसलाइक्ड भारतीय वीडियो फिर से बच्चों की कैटेगिरी में है. इसे 'Kiddiestv Hindi' नामक चैनल ने पब्लिश किया. ‘हम्प्टी द ट्रेन एंड हिज़ फ्रूट फ्रैंड्स’. नाम के वीडियो में एक टॉकिंग ट्रेन दिखाई देती है जो अपनी यात्रा में अलग-अलग फलों को साथ ले जाती है. इसे 1.8 बिलियन दर्शकों ने देखा. 3.5 मिलियन लोगों ने इसे डिसलाइक किया. हालांकि इस वीडियो को भी 4.7 मिलियन लाइक्स मिले है. वीडियो का डिसलाइक रेट 43 प्रतिशत है.

आजा बेटा कैरी टेको रोस्ट सिखाए

29 मई को, कॉमेडियन कुणाल कामरा ने एक वीडियो रिलीज किया, जिसमें उन्होंने भारत के सबसे लोकप्रिय यूट्यूबर्स में से एक अजय नागर उर्फ ​​कैरीमिनाती को निशाना बनाया, जैसे कि नागर की ओर से दूसरों को रोस्ट किया जाता है. नतीजा वीडियो को लगभग 11 मिलियन बार देखा गया और 2.4 मिलियन यूजर्स की ओर से डिसलाइक किया गया. वीडियो को 4 लाख से कम लाइक्स मिले, जिससे इसका डिसलाइक रेट 86 प्रतिशत हो गया.

ग्लोबल डिसलाइक चार्ट

प्रतिशत के मुताबिक ‘सड़क 2’ दुनिया में सबसे अधिक नफरत किए जाना वाला वीडियो हो सकता है, लेकिन कुल डिसलाइक्स के मामले में, यह तीसरा है. संयोग से, सबसे ज्यादा डिसलाइक्स वाला यूट्यूब वीडियो, यूट्यूब की ओर से ही वर्ष 2018 के रिवाइंड को लेकर पोस्ट किया गया. इस इयर एंडर में कुछ यूट्यूबर्स को दिखाया गया जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन कुछ और यूट्यूबर्स को फीचर्स न करने से विवाद हुआ. इस वीडियो के 204 मिलियन व्यूज हैं और इसे 18 मिलियन डिसलाइक्स मिले जो 'सड़क 2' से दोगुने हैं.

Advertisement

क्या रिया चक्रवर्ती ने निकाले थे सुशांत के अकाउंट से 15 करोड़? CBI ने शुरू की जांच

YouTube पर दूसरा सबसे डिसलाइक किया गया वीडियो जस्टिन बीबर का 2010 का गीत 'बेबी' है. जो एक अरब व्यूज को पार करने वाला दूसरा वीडियो भी है. ‘बेबी’ को 11.6 मिलियन डिसलाइक मिले. इसका डिसलाइक रेट 45 प्रतिशत है.

जून 2016 में 'पिंकफॉन्ग' की ओर से अपलोड बच्चों की एक अन्य राइम वाले वीडियो ‘बेबी शार्क डांस’ को 8.9 मिलियन डिसलाइक्स मिले .

यूट्यूब पर 5वां सबसे अधिक डिसलाइक किया गया वीडियो अमेरिकी यूट्यूबर जेक पॉल का है, जिसने रैप्पिंग में अपना हाथ आजमाया. लेकिन यह वीडियो दर्शकों को रास नहीं आया और इसे 4.9 मिलियन डिसलाइक्स मिले.

इसके बाद यूट्यूबर ‘PewDiePie ’(फेलिक्स कजेलबर्ग) का एक वीडियो आता है जिसमें उन्होंने खुद ही प्रशंसकों से वीडियो को डिसलाइक करने के लिए कहा. उनके प्रशंसकों ने उन्हें निराश नहीं किया और उन्हें 4.8 डिसलाइक दिए. प्रतिशत के हिसाब से ये सड़क 2 के ट्रेलर के ठीक पीछे है.

प्रतिशत के हिसाब से, फैसु का शिलांग वीडियो 87 प्रतिशत डिसलाइक्स के साथ तीसरे नंबर पर है. वहीं कुणाल कामरा का कैरीमिनाती रोस्ट वीडियो में 86 प्रतिशत डिसलाइक्स के साथ दुनिया में सबसे अधिक नफरत किए जाने वाले वीडियो में छठे नंबर पर है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement