महेश भट्ट निर्देशित फिल्म सड़क 2 का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी है. फिल्म के प्रोड्यूसर मुकेश भट्ट ने बताया कि सड़क 2 को अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा. यह फिल्म 10 जुलाई को थिएट्रिकल रिलीज होने वाली थी, लेकिन हालातों को मद्देनजर रखते हुए फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज करने का फैसला लिया गया है. मुकेश भट्ट ने पीटीआई से बात करते हुए कंफर्म किया है.
मुकेश ने कहा- 'कोविड-19 के केसेज घटने के बजाय बढ़ते जा रहे हैं. ऐसी हालत में क्या आपको लगता है थिएटर्स खुलेंगे? और अगर खुल भी जाते हैं और सड़क 2 रिलीज कर दी जाती है, तो भी क्या लोग फिल्म देखने आएंगे? लोगों को अपना परिवार बचाना है. आज जिंदगी ज्यादा जरूरी है.'
'सड़क 2, 1991 में आई फिल्म सड़क जिसमें पूजा भट्ट और संजय दत्त नजर आए थे, उसका सीक्वल है. ये बड़े स्क्रीन्स के लिए बनाया गया एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट था, लेकिन अब निर्माताओं को डिजिटल रिलीज के साथ ही जाना पड़ेगा. मैं डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आने के लिए मजबूर हूं क्योंकि नजदीकी समय में थिएटर्स के खुलने का कोई चांस नजर नहीं आ रहा है. यहां बचे रहने के लिए यही बेस्ट है जिसे मैं कर सकता हूं. कुछ चीजे हैं जिसे आप करते हो अपनी च्वॉइस से नहीं बल्कि मजबूरी में. यही एक ऑप्शन बचा है. ये बुद्धिमानी की बात नहीं है.'
रसभरी पर हो रहा विवाद, पहले भी फिल्मों में दिखा है टीचर-स्टूडेंट का रोमांस
मुकेश भट्ट ने आगे कहा- 'लेकिन OTT पर फिल्में रिलीज होने का ये मतलब नहीं है कि थिएटर्स बंद हो जाएंगे. लोगों को आउटिंग चाहिए और बड़े स्क्रीन का एंटरटेनमेंट मजेदार होता है. ये टेंपररी फेज है. हमें इसे समझना होगा और नाराज होना या एक-दूसरे को नीचा नहीं दिखाना चाहिए. बल्कि हमें एक दूसरे को हिम्मत देनी चाहिए.'
टाइगर श्रॉफ का मार्शल आर्ट्स वीडियो देख इंप्रेस दिशा पाटनी, ऐसे किया रिएक्ट
'फिलहाल मेरे पास कोई ऑप्शन नहीं है तो इसलिए मैं OTT को ही चुन रहा हूं. हमने इस फिल्म को बंद रखने के लिए नहीं बनाया है. हम चाहते हैं कि इसे देख लोग एंजॉय करें.' मुकेश भट्ट ने यह भी बताया कि फिल्म की कुछ शूटिंग अभी बाकी है और वे इसे जुलाई में शुरू करेंगे. वे कहते हैं- 'हमारे पास अभी दो दिन का शूट बचा हुआ है और हम इसे अगले महीने जुलाई में शुरू करने की सोच रहे हैं. पोस्ट-प्रोडक्शन का काम भी तेजी से हो रहा है.'
ये फिल्में हैं पाइपलाइन में
बता दें सड़क 2 से पहले डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अमिताभ बच्चन-आयुष्मान खुराना की फिल्म गुलाबो सिताबो भी रिलीज हुई थी. अभी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली अन्य फिल्मों में शकुंतला देवी, गुंजन सक्सेना-द करगिल गर्ल, दिल बेचारा शामिल हैं.