संजय दत्त, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर स्टारर फिल्म सड़क 2 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म में एक्टर मकरंद देशपांडे मुख्य खलनायक के किरदार में नजर आ रहे हैं. जहां एक ओर ट्रेलर सबसे ज्यादा डिस्लाइक्स के चलते सुर्खियों में बना हुआ है, वहीं दूसरी ओर फिल्म के एक्टर संजय दत्त के बीमारी को लेकर भी गॉसिप चल रही है. इन दोनों बातों पर मकरंद देशपांडे ने अपनी राय साझा की है.
मकरंद देशपांडे ने संजय दत्त की तबीयत को लेकर ये बात कही. उन्होंने कहा- मुझे संजय दत्त पर पूरा भरोसा है कि वो जरूर ठीक हो जाएगा क्योंकि वो गजब आदमी है. देखिए जब आदमी को बीमारी के बारे में पता चलता है तो थोड़ा डर तो लगता ही है लेकिन मैं जानता हूं कि उसका आत्मविश्वास कितना मजबूत है. दूसरा मैं ये कहूंगा कि अगर लोग वाकई संजय दत्त को प्यार करते हैं तो फिल्म ‘सड़क 2’ की नफरत कम करें क्योंकि इससे उसे अच्छा लगेगा.
मालूम हो कि हाल ही में संजय दत्त के फेफड़े के कैंसर का पता चला है. उन्होंने कुछ दिनों पहले ही सोशल मीडिया पर कहा था कि वे कुछ दिनों के लिए ब्रेक ले रहे हैं. इसके अलावा यह भी चर्चा है कि संजय अपनी फिल्म सड़क 2 की डबिंग पूरी कर इलाज के लिए विदेश जाएंगे.
वहीं ट्रेलर को मिल रहे निगेटिव रिस्पॉन्स पर मकरंद का कहना है कि 'बदनाम हुए तो क्या नाम ना होगा'. मकरंद कहते हैं- मुझे लगता है कि ये सोशल मीडिया खरीद कर की हुई चीजें हैं क्योंकि मुझे ये असली नहीं लग रहा है, इसमें ट्रेलर का कोई लेना देना नहीं है. ये जितने भी लोग ट्रेलर को डिस्लाइक कर रहे हैं इनमें असली दर्शक बहुत कम ही होंगे क्योंकि जो असली दर्शक होंगे वो चुपचाप फिल्म देखकर आए जाएंगे.
बता दें सड़क 2 इसी महीने 28 अगस्त को रिलीज हो रही है. यह डिज्नी हॉट स्टार पर ब्रॉडकास्ट किया जाएगा.