मशहूर एक्ट्रेस साधना आईसीयू में हैं. वह कैंसर से पीड़ित हैं और इसी हफ्ते मुंबई के केजे सोमैया मेडिकल कॉलेज कैंपस के एशियन इंस्टिट्यूट ऑफ ऑन्कोलॉजी में उनकी सर्जरी की गई.
73 साल की साधना को मुंह का कैंसर है और 9 घंटे चली सर्जरी के बाद उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. साधना ने 'आरजू', 'मेरा साया', 'मेरे महबूब', 'लव इन शिमला' और 'वो कौन थी', 'वक्त', 'राजकुमार', 'हम दोनों' जैसी फिल्मों में काम किया. साधना इस साल मई में अभिनेता रणबीर कपूर के साथ रैंप पर दिखी थीं.