अपनी बेबाकी और अटपटे बयानबाजी के चलते अकसर सुर्खियों में रहने वाली साध्वी प्राची ने मुस्लिमो के बारे में भद्दी टिप्पणियां करते हुए बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और आमिर खान के बारे में भी हैरान कर देने वाला बयान दिया है.
यूट्यूब पर जारी किए गए एक वीडियो में साध्वी प्राची ने जो कहा वह वाकई चौंकाने वाला है. वीडियो में साध्वी प्राची कह रही हैं, 'भारत को कांग्रेस मुक्त तो कर दिया लेकिन अब भारत को मुस्लिम मुक्त करने की जरूरत है जिसके लिए हमें काम करना चाहिए. शाहरुख खान की दो फिल्में फ्लॉप होने के बाद अब शाहरुख खान को हिन्दुओं की याद आ रही है. और जो आमिर खान की फिल्म 'दंगल' आने वाली है उसमें भी आने वाले समय में चूहे ही दंगल करेंगे वो भी फ्लॉप होनी चाहिए, हिन्दुस्तान से यही कहना चाहूंगी कि ये जो हिन्दुस्तान का खाते हैं और गीत पाकिस्तान के गाते हैं. इनकी नसों में पाकिस्तानी खून दौड़ रहा है, इनको अपनी औकात दिखा दो हिन्दुस्तानियों.'
साध्वी प्राची का यह बयान वाकई स्टार्स और स्टार फैन्स को आहत करने वाला है. साध्वी प्राची के इस बयान को लेकर केरल के एक एक्टिविस्ट ने उनके खिलाफ FIR दर्ज करवा दी है.
देखें वीडियो: