इंडिया टुडे सफाईगीरी में चीफ गेस्ट के तौर पर पहुंची ऐश्वर्या राय बच्चन ने बापू के विचार 'स्वच्छता भक्ति से बढ़कर है' से अपनी बात की शुरुआत की.
ऐश्वर्या ने गांधी जी के जन्मदिन पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी जनसंख्या वाले देश में 3 मिलियन ट्रक कूड़ा रोज निकलता है. स्वतंत्रता के 69 साल बाद भारत एक प्रगतिशील राष्ट्र है और धीरे-धीरे विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. यह यात्रा काफी लंबी है और निश्चित ही यह यात्रा पूरा करने में अभी काफी समय लगेगा.
ऐश्वर्या ने आज के लाइफस्टाइल पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि आज लोग सोशल मीडिया के जाल में इस तरह फंसे हुए हैं कि उन्हें सांस लेने की भी फुर्सत नहीं है. लोग आमने-सामने एक-दूसरे से बात भी नहीं करते हैं.
ऐश्वर्या ने दो साल पहले मोदी जी द्वारा शुरू किए गए 'स्वच्छ भारत आंदोलन' की तारीफ करते हुए कहा कि देश को स्वच्छ रखना हमारा काम है. हमें इसके लिए समर्पित होना पड़ेगा. छोटे-छोटे कदम बढ़ाकर ही हम आगे बढ़ सकते हैं. यह देश हमारा ही घर है और इसे साफ रखने की जिम्मेदारी हमारी ही है. अंत में ऐश्वर्या ने इंडिया टुडे ग्रुप का धन्यवाद करते हुए सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी.