scorecardresearch
 

#Safaigiri16: अदनान ने कहा- भारत ने किया है पाकिस्तान का कचरा साफ

सफाईगीरी में पहुंचे गायक अदनान सामी ने भारत के सर्जिकल स्ट्राइक की तारीफ करते हुए इसे भारत का जरूरी कदम बताया. साथ ही कार्यक्रम में अदनान ने लोगों के पसंद के गाने भी गाए.

Advertisement
X
सफाईगिरी कार्यक्रम में अदनान सामी
सफाईगिरी कार्यक्रम में अदनान सामी

Advertisement

इंडिया टुडे 'सफाईगीरी' में पहुंचे अदनाना सामी ने भारत के सर्जिकल स्ट्राइक से लेकर भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के बैन पर बातचीत की. हाल ही में सर्जिकल स्ट्राइक पर पीएम मोदी को ट्वीट कर दिए बधाई के लिए आलोचना झेल रहे अदनान ने कहा, 'यह ट्वीट मेरे दिल से निकली थी. वह सर्जिकल स्ट्राइक आतंकवाद के खिलाफ हुई थी. वो कार्यवाई नहीं होती तो आतंकवादी इंसानियत को शर्मशार कर देते और इंसानियत की रक्षा करना सबका धर्म है.'

अदनान कहते हैं, 'मेरी मां और मेरे भाई पाकिस्तान में हैं और मुझे उनकी सुरक्षा का डर नहीं लगता क्योंकि मेरे पिता ने कहा था कि भगवान सबकी रक्षा करते हैं.' वर्ल्ड फास्टेस्ट की-बोर्ड प्लेयर का खिताब जीत चुके अदनान ने दर्शकों को की-बोर्ड बजा कर भी दिखाया.

अदनान कहते हैं पड़ोसी के घर में कचरा था और वो साफ नहीं कर रहे थे इसलिए हमने साफ कर दिया. हमें शिकवा पाकिस्तान के लोगों से नहीं बल्कि आतंकवाद से है. अदनान कहते हैं कि 'भारत का नागरिक बनकर ऐसा लगता है जैसे ये देश मेरा है. बहुत अच्छा महसूस होता है अब.'

Advertisement

सफाई के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मुझे सफाई बेहद पसंद है और मैं दूसरे लोगों को भी यह कहना चाहता हूं कि कचरा देखकर यह इंतजार मत करें कि कोई दूसरा इसे साफ कर देगा. उसे खुद साफ करें तभी वातावरण स्वच्छ रह पाएगा.'

अदनान ने अपना फेमस गाना 'कभी तो नजर मिलाओ' पाकिस्तान को डेडीकेट किया. पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में बैन करने के सवाल पर अदनान ने कहा, 'कलाकार और आतंवादियों में जमीन आसमान का अंतर होता है. एक शांति चाहता है और दूसरा विनाश. लेकिन कलाकारों को भी यह ध्यान रखना चाहिए कि अगर तुम्हारी कर्मभूमि में कुछ गलत हो रहा है तो आप उसका विरोध करें, चुपचाप सुनते ना रहें.' दर्शकों की जबरदस्त डिमांड पर अदनान ने 'बजरंगी भाईजान' का 'भर दो झोली मेरी' भी गाया.

सफाईगीरी 'सबसे साफ गांव' का अवॉर्ड अदनान ने केरल के त्रिशूर के केलेक्टर को दिया. कार्यक्रम के अंत में सबका फेवरेट गाना 'लिफ्ट करा दे' गाकर उन्होंने वहां मौजूद ऑडियंस का दिल जीत लिया.

Advertisement
Advertisement