scorecardresearch
 

साहेब, बीवी और गैंगस्टर 3 फ्लॉप होने से त‍िग्मांशु धूलिया ड‍िप्रेशन में, जानें किसे माना दोषी

साहेब, बीवी और गैंगस्टर के पिछले दो भागों ने जैसा कमाल दिखाया, वैसा इसका 3 पार्ट नहीं दिखा सका. इस फिल्म के फ्लॉप होने से डायरेक्टर ति‍ग्मांशु धूलिया ड‍िप्रेशन में हैं. जानें उन्होंने क्या कहा.

Advertisement
X
साहेब, बीवी और गैंगस्टर 3, ति‍ग्मांशु धूलिया
साहेब, बीवी और गैंगस्टर 3, ति‍ग्मांशु धूलिया

Advertisement

त‍िग्मांशु धूलिया की मल्टी स्टारर फिल्म साहेब, बीवी और गैंगस्टर-3 बॉक्स ऑफ‍िस पर औंधे मुंह गिरी. इस फिल्म को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया. संजय दत्त की एंट्री भी कोई खास असर नहीं डाल सकी. इस सबसे निर्देशक त‍िग्मांशु धूलिया डिप्रेशन में हैं.

स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में त‍िग्मांशु धूलिया ने कहा, "मुझे नहीं पता कि गलती कहां हुई, मुझे बहुत बुरा लग रहा है. बेशक, मैं ड‍िप्रेशन में हूं. मैं इस सबके लिए सिर्फ खुद को ज‍िम्मेदार मानता हूं. आख‍िरकार, ये एक फिल्म है. मैं अगली फिल्म से ध्यान दूंगा."  जब त‍िग्मांशु धूलिया से पूछा गया कि क्या वे चौथा पार्ट भी बनाएंगे तो उन्होंने कहा कि फ‍िलहाल ये तय नहीं है.

जिमी शेरगिल बोले- हिन्दी फिल्में नहीं देखता था, इस एक्टर के कारण देखीं

साहेब, बीवी गैंगस्टर के पिछले दो पार्ट सफल रहे थे, इस कारण 3 पार्ट से भी काफी उम्मीदें थीं, लेकिन बॉक्स ऑफ‍िस पर इसका कारोबार पहले दिन से ही ठंडा रहा. संजय दत्त के अलावा इस फिल्म में जिमी शेरगिल, माही गिल और चित्रांगदा सिंह भी थे. संजय की एंट्री ने भी फिल्म के सफल होने की उम्मीद बढ़ा दी थी.

Advertisement

Review: निराश करती है 'साहेब बीवी और गैंगस्टर 3', कहानी और डायरेक्शन बेअसर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म का बजट लगभग 20-25 करोड़ रुपये था. फिल्म को लगभग 1500  स्क्रीन्स में रिलीज किया गया था. फिल्म अपने पहले वीकेंड पर सिर्फ सवा पांच करोड़ रुपए कमा पाई. अब तक इसकी कमाई साढे़ सात करोड़ बताई जा रही है. 

फिल्म के पहले भाग को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था. फिल्म में रणदीप हुड्डा के अलावा जिमी शेरगिल और माही गिल ने मुख्य रोल प्ले किया था. फिल्म के दूसरे भाग में इरफान खान अहम रोल निभाते नजर आए थे. जिमी शेरगिल और माही गिल दो ऐसे कलाकार हैं जो फिल्म के पहले भाग से शामिल हैं.

साहब बीवी और गैंगस्टर के अलावा संजय दत्त की झोली में ''तोरबाज'' और ''प्रस्थानम'' जैसी फिल्में हैं. प्रस्थानम तेलुगु की 2010 में आई पॉलिटिकल-थ्रिलर फिल्म का रीमेक है. साल 2019 में उनके पास ''पानीपथ'' और ''कलंक'' जैसी फिल्में शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement