scorecardresearch
 

जिमी शेरगिल बोले- हिन्दी फिल्में नहीं देखता था, इस एक्टर के कारण देखीं

साहेब, बीवी और गैंगस्टर-3 इस शुक्रवार को रिलीज हो गई. इस फिल्म की स्टार कास्ट ने 'आजतक' के साथ खास बातचीत की.

Advertisement
X
साहेब, बीवी और गैंगस्टर-3 में जिमी शेरगिल
साहेब, बीवी और गैंगस्टर-3 में जिमी शेरगिल

Advertisement

साहेब, बीवी और गैंगस्टर-3 इस शुक्रवार को रिलीज हो गई. इस फिल्म की स्टार कास्ट ने 'आजतक' के साथ खास बातचीत की. गेस्ट एंकर के रूप में मौजूद संजय दत्त व अन्य स्टार्स ने अपनी जिंदगी के तमाम राज उजागर किए. इस दौरान स्टूडियो में निर्देशक तिग्मांशु धूलिया, प्रोड्यूसर राहुल बत्रा, जिमी शेरगिल, माही गिल और चित्रांगदा सिंह मौजूद रहे.

साहेब, बीवी और गैंगस्टर-3 में साहेब की भूमिका निभा रहे जिमी शेरगिल ने कहा कि वे पहले हिन्दी फिल्में नहीं देखते थे, लेकिन जब उन्होंने संजय दत्त को देखा तो फिल्मों में रुचि जागी. जिमी ने कहा, "उस समय जिस तरह की फिल्में बन रही थीं, उनमें कोई कुछ भी पहनकर आ रहा था. लेकिन संजय दत्त का एक खास स्टाइल था. उन्होंने एक्ट‍िंग के साथ-साथ अपने लुक पर भी काम किया."

Advertisement

Review: निराश करती है 'साहेब बीवी और गैंगस्टर 3', कहानी और डायरेक्शन बेअसर

संजय दत्त ने एक सवाल के जवाब में कहा कि वे गैंगस्टर के रोल इसलिए पसंद किए जाते हैं, क्योंकि उनकी पर्सनैलिटी ऐसी है. ऐसा कैरेक्टर जो एक गैंगस्टर हो या आउटकास्ट ऑफ सोसाइटी हो, तो ये एक एक्टर के लिए काफी चैलेंजिंग हो जाता है. लोग उनके पास ऐसे कैरेक्टर लेकर आते हैं और उनहें भी इन्हें निभाने में काफी मजा आता है.

साहेब, बीवी और गैंगस्टर 3 में रीक्रिएट हुआ लता मंगेशकर का क्लासिकल गाना लग जा गले

निर्देशक तिग्मांशु धूलिया ने बताया कि इस फिल्म में जो गैंगस्टर है, वो पिछली दो फिल्मों से अलग कैसे है. उन्होंने कहा कि ये काफी ट्रेजिक इंसान है. इसे रॉयल फैमिली से होने के बावजूद रॉयल्टी से चिढ़ है. तिग्मांशु ने बताया कि वह जो भी किरदार लिख रहे हैं, वह सब समाज में मौजूद हैं और फिल्में समाज पर असर डालती हैं.

Advertisement
Advertisement