बॉलीवुड के मशहूर गीतकार समीर का नाम सबसे ज्यादा हिट गाने लिखने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. उनके गाने आज भी लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं. समीरा ने किशोर कुमार से लेकर हिमेश रेशमिया तक के साथ काम किया है. समीर ने शनिवार को साहित्य आजतक 2019 में शिरकत की. उनके इस सेशन को अंजना ओम कश्यप ने मॉडरेट किया. साहित्य आजतक के मंच पर समीर ने अपने गानों के पीछे की अनसुनी बातें सुनाई. इसके साथ समीर ने इस पर भी चर्चा की कि बॉलीवुड के गानों में फूहड़पन क्यों शामिल है.
साहित्य आजतक की पूरी कवरेज यहां देखें
बॉलीवुड के गानों में क्यों शामिल फूहड़पन?
समीर ने कहा- जब भी कोई गाना लिखा जाता है तो उस केरेक्टर और कहानी को ध्यान रखकर लिखा जाता है. अगर फिल्म में शायर है तो वो गा रहा है कि मेरा दिल भी कितना पागल है और अगर फिल्म में कुली है तो वो गा रहा है मैं तो रस्ते से जा रहा था... अगर किसी किरदार में कहीं फूहड़पन है. उस किरदार की वो ही भाषा है. अगर किसी फिल्म में कोई कुली है तो वो उसकी भाषा है. हम जानबूझकर वो नहीं लिखते हैं.
साहित्य आजतक में रजिस्ट्रेशन के लिए यहां क्लिक करें
'ऐसा नहीं है कि हमको ये गाना पॉपुलर करना है तो हम उसमें फूहड़पन लेकर आएंगे. वो किरदार की मजबूरी है. हम कभी ये सोचकर नहीं लिखते कि ये गाना हमें हिट बनाना है. हमने ऐसे कितने गाने लिखे है जिनसे लगता था कि वो कभी चलेगा ही नहीं वो ही गाने सुपरहिट होते हैं. ये जनता का फैसला है कि क्या सुनेंगे. क्या चलेगा. ऐसी कोई मजबूरी नहीं होती है कि जो बना दिया वो ही सुनना पड़ेगा. जनता का फैसला सबसे बड़ा फैसला होता है.'