scorecardresearch
 

'लव सोनिया' के लिए इस एक्ट्रेस ने बढ़ाया 10 किलो वजन

फिल्म लव सोनिया के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर शानदार रिस्पॉन्स मिला है. सच्ची घटनाओं पर आधारित मूवी में राजकुमार राव, मनोज बाजपेई, अनुपम खेर, ऋचा चढ्ढा और सई ताम्हणकर अहम किरदार निभा रहे हैं.

Advertisement
X
सई ताम्हणकर
सई ताम्हणकर

Advertisement

फिल्म लव सोनिया में वेश्या का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस सई ताम्हणकर ने मूवी के लिए 10 किलो वजन बढ़ाया था. किरदार को ज्यादा से ज्यादा वास्तविक दिखाने के लिए उन्होंने ऐसा किया था. हंटर, तू ही रे और क्लासमेट्स जैसी फिल्मों में काम कर चुकी सई ने ज्यादातर मराठी सिनेमा में काम किया है. फिल्म लव सोनिया के लिए उन्हें एक खास किस्म का लुक चाहिए था जिसके चलते उन्होंने वजन बढ़ाया.

बॉलीवुड लाइफ ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा, "जब सई ने स्क्रिप्ट सुनी तो उनके जहन में यह साफ था कि उनका किरदार लड़कियों की दलाली का है जो कि वेश्या है. उन्हें लगा कि वह सही शेप में नहीं हैं, इसके बाद वह बेफिक्र हो गईं ताकि वजन बढ़ सके. बढ़ाए गए वजन ने उन्हें सही बॉडी लैंग्वेज पकड़ने में उनकी मदद की."

Advertisement

All that swank . . ✊🏼🤘🏻!

A post shared by Sai Tamhankar (@saietamhankar) on

बात करें मल्टीस्टारर फिल्म लव सोनिया की तो यह फिल्म चाइल्ड ट्रैफिकिंग पर आधारित है. फिल्म का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज कर दिया गया. 2 मिनट 42 सेकंड का यह वीडियो आपको इमोशन्स की एक रोलरकोस्टर राइड पर ले जाता है. किस तरह छोटे शहरों, गावों और कस्बों से लाकर छोटी और मासूम बच्चियों को देह व्यापार के धंधे में झोंक दिया जाता है और उनके साथ आगे क्या-क्या होता है? फिल्म में इस दहला देने वाले सफर को दिखाया गया है.

Advertisement
Advertisement