16 अगस्त को एक्टर सैफ अली खान ने अपना जन्मदिन धूमधाम से सेलिब्रेट किया था. अपने पति का ये दिन स्पेशल बनाने के लिए करीना कपूर खान ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी. सैफ के करीना संग बर्थडे सेलिब्रेशन वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
सैफ के लिए करीना का स्पेशल सरप्राइज
क्योंकि सैफ का ये 50वां जन्मदिन था इसलिए करीना कपूर ने उनके लिए खास प्लानिंग की थी. एक्ट्रेस ने सैफ को डेडिकेट करते हुए एक स्पेशल वीडियो बनाया है जिसमें एक्टर की जिंदगी के 50 सालों को कैप्चर किया गया है. ये वीडियो बेहद खूबसूरत है. इसे शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा- मैंने सैफ के 50 साल पूरे करने पर उनके लिए एक वीडियो बनाया है जिसमें उनकी जिंदगी के 50 साल कैद किए हैं. इस वीडियो को मैंने सैफ के साथ बीती रात शेयर किया.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Love is the energy that will change everything ❤️ happy birthday saifu !! 🥰❤️
पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर के खिलाफ FIR, मस्जिद के अंदर शूट किया था वीडियो
''ये 22 मिनट लंबा है और मुझे अभी भी लगता है कि काफी कुछ कहना बाकी है. मैं यहां सैफ की 50 तस्वीरों की क्लिप शेयर कर रही हूं. ये मेरे दिल के बेहद करीब है. हैप्पी बर्थडे लव...तुमने 50 की उम्र को काफी अच्छा और बेहतर जिया हुआ दिखाया है.'' वीडियो में सैफ के बचपन के दिनों की तस्वीरें भी हैं. सैफ की फैमिली के साथ तस्वीरें, सैफ के कॉलेज, यंग डेज की तस्वीरें हैं. सैफ की बच्चों संग और करीना कपूर संग भी तस्वीरें हैं. सैफ के लिए बनाया गया ये वीडियो फैंस को भी काफी पसंद आ रहा है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
सुशांत केस: रिया के CA से आज पूछताछ, लेनदेन-कमाई और खर्चों का होगा हिसाब-किताब
बर्थडे केक पर सैफ की अपनी तीनों बच्चों संग फोटो लगी हुई थी. तस्वीर में सारा, तैमूर और इब्राहिम नजर आए. करीना कपूर ने सैफ के बर्थडे सेलिब्रेशन के वीडियोज और तस्वीरें इंस्टा पर शेयर की हैं. एक वीडियो में दोनों एक-दूसरे को किस करते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों का प्यार देखते ही बनता है.