scorecardresearch
 

कैरेक्टर की खातिर धूप में तपे छोटे नवाब सैफ अली खान

आजकल फिल्म सितारे अपने कैरेक्टर के हिसाब से खुद को ढालने के लिए कई तरह की कोशिशें और उपाय करते नजर आते हैं. ऐसा ही कुछ अनोखा काम छोटे नवाब सैफ अली खान ने भी 'बुलेट राजा' के लिए किया है.

Advertisement
X
Saif Ali Khan
Saif Ali Khan

आजकल फिल्म सितारे अपने कैरेक्टर के हिसाब से खुद को ढालने के लिए कई तरह की कोशिशें और उपाय करते नजर आते हैं. ऐसा ही कुछ अनोखा काम छोटे नवाब सैफ अली खान ने भी किया है. सैफ तिग्मांशु धूलिया की 'बुलेट राजा' में ग्रामीण गैंगस्टर का किरदार निभा रहे हैं. उन्हें इस कैरेक्टर के मुताबिक धूप से तपा हुआ रंग चाहिए था ताकि वह एकदम ग्रामीण पृष्ठभूमि के लगें. बस, इसी लुक को पाने के लिए सैफ अली खान दोपहर के समय अपनी वैन के बाहर धूप में बैठा करते थे.

सूत्र बताते हैं, 'सैफ ने इस कैरेक्टर में घुसने के लिए खूब कोशिश की है. वे ग्रामीण गैंगस्टर का रोल कर रहे हैं तो इसके लिए तिग्मांशु को टैन लुक चाहिए था. जब सैफ को इस बारे में पता चला तो उन्होंने मेकअप की बजाए दोपहर के समय धूप में बैठकर अपना यह लुक पाने का फैसला किया. सब ने उन्हें कहा कि ऐसा करने की जरूरत नहीं है क्योंकि धूप बहुत तेज है, लेकिन उन्होंने किसी की बात नहीं सुनी. हमें पता था कि इतने डेडिकेशन का नतीजा भी अच्छा ही होगा. ऐसा ही कुछ हुआ भी.'

'बुलेट राजा' उत्तर प्रदेश के माफिया पर आधारित फिल्म है. फिल्म ऐक्शन ऐंटरटेनर है. इसमें सोनाक्षी सिन्हा और जिमी शेरगिल भी लीड रोल में हैं. फिल्म का निर्देशन तिग्मांशु कर रहे हैं और यह सितंबर में रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement