सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान 20 दिसंबर को 2 साल के हो गए. सैफ और करीना ने साउथ अफ्रीका में तैमूर का बर्थडे खूबसूरत नजारे के बीच सेलिब्रेट किया. इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है. सैफ-करीना देश से बाहर अपना वैकेशन मना रहे हैं. इससे पहले वे पटौदी हाउस में तैमूर की बर्थडे पार्टी रख चुके हैं.
तैमूर अली खान अभी दो साल के हैं, लेकिन वे किसी सेलिब्रिटी की तरह ही पॉपुलर हो चुके हैं. करीना का कहना है कि उन्हें तैमूर को लेकर मीडिया के इतने अटेंशन से चिंता होती है. तैमूर के बर्थडे पर तमाम बॉलीवुड सेलेब्स ने उन्हें बधाई दी है. करीना और सैफ ने अफ्रीका की हसीन वादियों के बीच केक काटा. तैमूर अपने बर्थडे पर ब्लू जैकेट और रेड पैंट पहना था. वहीं बर्थडे केक ग्रीन कलर का है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
#cousins❤️with the #cutie❤️#christmascheer🎄#familylunch#funtimealways
करिश्मा कपूर ने शेयर की तैमूर अली खान की तस्वीर, कहा- हैप्पी बर्थडे 'लिटिल जान'
बर्थडे के मौके पर तैमूर अली खान की एक और तस्वीर वायरल हुई है. इसमें तैमूर अपनी मौसी करिश्मा के साथ नजर आ रहे हैं. करिश्मा ने अपने बच्चों समायरा और कियान कपूर के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस फोटो के साथ करिश्मा ने कैप्शन में लिखा है- हम सबकी जान नन्हे तैमूर को दूसरे बर्थडे की बधाई. हम तुम्हें बहुत प्यार करते हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो अपने बेटे के बर्थडे को एडवेंचर्स बनाने के लिए करीना-सैफ ने साउथ अफ्रीका का चुनाव किया है. यहां करीना अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट के लिए भी आई हैं. करीना के लेटेस्ट फोटोशूट की कई तस्वीरें सामने आई हैं.