सैफ-करीना कपूर खान और तैमूर स्विजरलैंड में छुट्टियां मना रहे हैं. पटौदी परिवार के इस प्राइवेट टाइम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. बर्फ में खेलने से लेकर दोस्तों के साथ नया साल मनाने तक सैफ की फैमिली का ये वैकेशन शानदार है. अब क्योंकि सैफ-करीना सोशल मीडिया पर नहीं हैं, तो उनकी तस्वीरें उनके फैन्स ही रिवील कर रहे हैं.
अब सोशल मीडिया पर सैफ-करीना और तैमूर की एक और नई तस्वीर आई है, जिसे खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है. तस्वीर में करीना कपूर खान ने बाल खोले हैं और उनके पास खड़े सैफ ने कैप लगाई है. दिलचस्प बात ये है कि सैफ अली खान के कंधे पर तैमूर अली खान बैठे हैं, जिन्होंने प्रॉपर जैकेट और कैप पहनी हुई है. जाहिर तौर पर पापा खान नहीं चाहते कि तैमूर को सर्दी लगे.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बता दें कि तैमूर का दूसरा जन्मदिन साउथ अफ्रीका में धूमधाम से मनाने के बाद करीना कपूर खान और सैफ अली खान मुंबई वापस आए थे. हालांकि बहुत ब्रेक लेने के बाद वे वापस यूरोप चले गए. लंदन में वक्त बिताने के बाद अब दोनों स्विजरलैंड में हैं. यहां दोनों ने नए साल का जश्न मनाया है.
View this post on Instagram
फिलहाल तो फैन्स को जूनियर पटौदी और सैफ-करीना की शानदार तस्वीरें जरूरी मिल रही हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म बाजार में काम करते नजर आए थे. अब वह जल्द ही फिल्म तानाजी में काम करते नजर आएंगे. इसके अलावा रेस सीरीज की चौथी किस्त में भी सैफ के लीड रोल प्ले करते नजर आने की खबरें हैं.
View this post on Instagram
The super cute guy 😍 #taimooralikhan #chiclifestylepr #chiclifestyle